Greater Noida; मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बबीता पाठक द्वारा वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करने ‘कार्य न करने की अधिवक्ताओं ने कडी निंदा की, CJM की बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा सांकेतिक बहिष्कार पूर्ण दिवस की घोषणा की
CJM की बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष उमेश भाटी सचिव धीरेंद्र भाटी द्वारा सांकेतिक बहिष्कार पूर्ण दिवस की घोषणा की
ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। आज दिनांक 04.07.2024 को समय 10:00 बजे जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की मीटिंग / आपात बैठक अध्यक्ष श्री उमेश भाटी देवटा एडवोकेट की अध्यक्षता मे आहुत की गई तथा संचालन सचिव श्री धीरेन्द्र भाटी साकीपुर एडवोकेट द्वारा किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बलजीत नागर जी द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के विरूद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया एवं कल दिनांक 03.07.2024 को अधिवक्ता श्री बलजीत नागर जी ने अपने साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बबीता पाठक के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की घटना सदन के सामने रखी।
सदन में उपरिथित अन्य अधिवक्ता द्वारा भी बबीता पाठक के व्यवहार के संबंध में अपनी पीड़ा व्यक्त की। सदन में उपरिथत समी अधिवक्ता द्वारा एक मत से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समय से न्यायालय में न वैने, विधि, समवत न्यायिक मत से निम्न प्रस्ताव पारित किया । दुर्यवाहर ‘कार्य न ‘करने व अधिवक्ताओं के साथ की कडी निंदा की।
एक प्रस्ताव जिसमें यह पारित किया गया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बवीता पाठक द्वारा अधिवक्ता श्री बलजीत नागर जी के साथ किये गये दुर्व्यवहार से सभी अधिवक्ता भुषुबध है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बबीता पाठक द्वारा सभी अधिवक्तागण के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार से समी अधिवक्तागण में काफी रोष है। जिस कारण सभी सम्मानित अधिवक्तागण आज दिनांक 04.07. 2024 को पूर्ण दिवस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बबीता पाठक का सांकेतिक बहिष्कार करते हैं।
अधिवक्ता द्वारा एक मत से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समय से न्यायालय में न वैने, विधि, समवत न्यायिक मत से निम्न प्रस्ताव पारित किया । दुर्यवाहर ‘कार्य न ‘करने व अधिवक्ताओं के साथ की कडी निंदा की।
इस मौके पर अध्यक्ष बार अध्यक्ष उमेश भाटी एडवोकेट, सचिव धीरेंद्र भाटी एडवोकेट, एडवोकेट अजय तालान, एडवोकेट कौशल तोंगड़, एडवोकेट अजनेश खारी, एडवोकेट अशोक राव, एडवोकेट , एडवोकेट शोभाराम चंदीला, एंड नीरज भाटी, एडवोकेट कल्याण नागर, जयप्रकाश बुद्धप्रिय एडवोकेट, एडवोकेट अर्चना सिंह, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।