नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ज्योति नगर में महिला मित्र के सामने मजाक उड़ाने का विरोध करने पर आरोपियों ने पहले युवक की पिटाई की, फिर कार में तोड़फोड़ कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस को कारतूस के तीन खोल मिले। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित 19 वर्षीय गौरव बघेल ज्योति नगर के न्यू कर्दमपुरी इलाके में रहते हैं। वह पेशे से चालक हैं।
बुधवार को गौरव ज्योति नगर के एक पार्क में महिला मित्र के साथ बैठे हुए थे। तभी इलाके के चार युवक वहां पहुंचे और गौरव का उसकी महिला मित्र के सामने मजाक उड़ाने लगे। गौरव ने विरोध किया तो युवकों की उनसे कहासुनी हो गई। इसके बाद गौरव अपने घर चले गए। गौरव के घर के पास ही उनकी बुआ का घर है।
रात 9:30 बजे गौरव बुआ के बेटे राहुल के साथ कार में बैठे हुए थे, तभी तीन युवक बाइक व स्कूटी से वहां पहुंचे और कार में तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों ने गौरव को कार से खींचकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। आवाज सुनकर गौरव के पिता व बुआ समेत पड़ोसी बाहर आए और युवकों को पकड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपनी बाइक व स्कूटी वहीं छोड़कर भाग गए।