देशप्रदेश

When the miscreants fired, the police did 4 in response, the tire of the car burst, 4 arrested | बदमाशों ने किया फायर तो जवाब में पुलिस ने 4 किए, गाड़ी का टायर फटा, 4 गिरफ्तार

गुड़गांवएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
इस कार में सवार थे बदमाश। - Dainik Bhaskar

इस कार में सवार थे बदमाश।

मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 की पुलिस टीम ने चार अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से शिफ्ट डिजायर कार, दो देसी कट्‌टे, 8 कारतूस, 4 खोल, चोरी की 4 बाइकें और एक कैंटर बरामद किया है।

शनिवार रात को क्राइम ब्रांच के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार गश्त के दौरान बख्तावर चौक के पास सूचना मिली कि अकील उर्फ अक्का, अजरूदीन उर्फ अजरू, रिंकू मीणा व राकेश कुमार मीणा हथियारों समेत डिजायर गाड़ी में वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जब पुलिस सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक जाने वाले रोड पर पहुंची तो बिना नंबर की डिजायर गाड़ी दिखाई दी। उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने स्पीड बढ़ा दी।

बदमाशाें ने पुलिस की गाड़ी को पीछे आता देख गोली चला दी। जवाब में सब इंस्पेक्टर ने पिस्टल से चार हवाई फायर किए। इस दौरान आरोपियों की गाड़ी की टायर फट गया। पुलिस ने आराेपियों को काबू कर लिया। गिरोह का सरगना अकील उर्फ अक्का है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button