Trading Newsग्रेटर नोएडाताजातरीनदादरीनोएडाराजनीति

BJP Gurjar News : "विरोध की हवा में उड़ा झूठ का गुब्बारा, जब गुर्जरों के गांव दुजाना ने दिखाई असल तस्वीर, गुर्जर समाज ने डॉ. महेश शर्मा को प्रेम, समर्थन और समर्पण के साथ किया ऐतिहासिक स्वागत, अफवाहबाजों की साजिशें हो गईं बेनकाब!"

"गुर्जर समाज के नाम पर रचे जा रहे विरोध के फसाने हुए फेल, ‘जनता के डॉक्टर’ महेश शर्मा का दुजाना में ऐतिहासिक और प्रेम-संवेदनाओं से ओतप्रोत स्वागत!"

दादरी, Raftar Today
गौतमबुद्ध नगर की राजनीति में उस क्षण ने एक ऐतिहासिक मोड़ ले लिया, जब जिले के सबसे बड़े गुर्जर बहुल गांव दुजाना ने अपने बेटे जैसे माने जाने वाले, मृदुभाषी, कर्मठ और सर्वप्रिय सांसद डॉ. महेश शर्मा का ऐसा स्वागत किया कि विरोध की सारी पटकथाएं एक झटके में ध्वस्त हो गईं।


भव्यता से भरपूर स्वागत, जो इतिहास बन गया

गांव दुजाना की गलियां, घरों की छतें और लोगों की आंखें—सभी उस क्षण की साक्षी बनीं, जब डॉ. महेश शर्मा जी का काफिला गांव में प्रवेश कर रहा था। नागर क्लब और गांव की युवाशक्ति ने उन्हें कंधों पर उठाकर जिस गरिमा और आत्मीयता से स्वागत किया, वह सिर्फ राजनैतिक नहीं, भावनात्मक रिश्तों की मिसाल भी बना। गुर्जर समाज के युवाओं ने “महेश शर्मा जिंदाबाद” के नारों से गांव की फिजाओं को देशभक्ति और विश्वास के सुरों से भर दिया।


कार्यक्रम के सूत्रधार और मंच की गरिमा

इस आयोजन के सूत्रधार रहे दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर, जिनकी कर्मठता और संगठन क्षमता से इस भव्य स्वागत का सफल आयोजन संभव हो सका। मंच पर भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिसोदिया, भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, और एमएलसी श्रीचंद शर्मा जैसे अनुभवी और सशक्त चेहरे भी उपस्थित थे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामयी बना दिया।


विरोध की कथाएं हुईं खामोश

कुछ समय से लगातार यह हवा फैलाई जा रही थी कि डॉ. महेश शर्मा को गुर्जर समाज से अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा। परंतु दुजाना गांव की गलियों में उमड़े जनसैलाब ने यह साफ कर दिया कि यह विरोध महज कुछ गिने-चुने स्वार्थियों की गढ़ी गई पटकथा है, जिसका समाज की जमीनी सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।

रफ़्तार टुडे की ट्विटर अकाउंट X

लोकसभा चुनाव ने बता दी सच्चाई

लोकसभा चुनाव 2024 में गुर्जर समाज ने यह दिखा दिया कि वोट जाति के नाम पर नहीं, विचारधारा, राष्ट्रवाद और नेतृत्व क्षमता के आधार पर दिया जाता है। विपक्षी उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर भी गुर्जर समाज से आते थे, उच्च शिक्षित हैं, डॉक्टर हैं, उनकी छवि भी साफ-सुथरी है। फिर भी गुर्जर समाज ने भारी मतों से डॉ. महेश शर्मा को विजय दिलाकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि उनका विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में है।


जातिवाद की राजनीति को दिया करारा जवाब

गुर्जर समाज को जातिवादी कहने वालों के लिए यह घटना करारा तमाचा है। कुछ लोग पूरे समाज की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे थे, परंतु दुजाना गांव का स्वागत इस बात का सबूत है कि समाज में एकता है, जागरूकता है और राष्ट्र के प्रति समर्पण है।


एकता, समरसता और संस्कृति का संगम

यह सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं था, यह एक सांस्कृतिक संगम था। इसमें सामाजिक समरसता, सद्भाव, प्रेम और देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। गुर्जर समाज के साथ-साथ अन्य जातियों के लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो दर्शाता है कि गांव समाज अब नेतृत्व के चयन में परिपक्व हो चुका है।


विरोधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश

जो लोग विरोध की साजिश रच रहे थे, उनके लिए यह कार्यक्रम एक स्पष्ट संदेश था—“जनता जिसे चाहती है, वही नेता होता है। कोई सोशल मीडिया पर झूठ फैलाकर जनसमर्थन को नहीं बदल सकता।”

रफ़्तार टुडे की यू ट्यूब चैनल

सांसद महेश शर्मा का संदेश

डॉ. महेश शर्मा ने मंच से ग्रामवासियों और गुर्जर समाज को हृदय से धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि वे न केवल सांसद के रूप में, बल्कि एक सेवक के रूप में गांव-गांव जाकर जनसेवा करते रहेंगे। उन्होंने इस स्वागत को अपने राजनीतिक जीवन की सबसे मूल्यवान उपलब्धि बताया।


Raftar Today का सन्देश

Raftar Today की ओर से ग्राम दुजाना, गुर्जर समाज, नागर क्लब, और समस्त आयोजन टीम को इस भव्य और ऐतिहासिक स्वागत के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद एवं बधाई।


#MaheshSharmaWelcome #GurjarSamajWithBJP #DujanaVillage #MaheshSharmaZindabad #TejpalNagar #BJPWestUP #SatyendraSisodia #ChandSharma #AbhishekSharma #NoidaNews #GreaterNoida #DadraNews #LokSabha2024Victory #ModiYogiMagic #UPPolitics #GurjarSamajUnity #SocialHarmony #NationalismWins #RaftarToday #VoteForDevelopment #DujanaLoveMaheshSharma #NarendraModi #YogiAdityanath #BJPGautamBuddhNagar


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button