पलवल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो
हरियाणा के पलवल कैंप थाना इलाका में दहेज में दो लाख रुपए न मिलने पर पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को फांसी पर लटका कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, हसनपुर निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी बेटी मधू की शादी पलवल के इस्लामाबाद निवासी कुलदीप के साथ नवंबर 2020 को की थी। आरोप है कि उसकी बेटी की शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी ससुराल वाले उससे दहेज में 2 लाख रुपये की मांग करने लगे।
सुनील ने बताया कि बेटी ने फोन पर बताया कि पति, सास व ससुर उससे दहेज की मांग करते हैं। कई बार उसके ससुराल वालों को समझाया गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। बेटी के साथ मारपीट होने लगी। 23 नवंबर को उसके पास फोन आया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी बेटी मधू फांसी पर लटकी हुई है। आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई है। पुलिस ने मामले में पति कुलदीप, सास शशिबाल, ससुर रामबाबू सहित पांच पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।