नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एयरपोर्ट पर देर शाम तक विदेश से 7 फ्लाइट दिल्ली आई, इसमें आए करीब 3 हजार लोगों की जांच गई।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को ओमिक्रोन के 4 और संदिग्ध मरीज मिले हैं। इन्हें दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इसमें 8 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 2 मरीजों के रिपोर्ट का इंतजार है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार गुरुवार देर शाम तक विदेश से 7 फ्लाइट दिल्ली आई, इसमें आए करीब 3 हजार लोगों की जांच गई। जांच के दौरान फ्रांस से आए 3 और लंदन से आया 1 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया।
इन सभी के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। वहीं लोकनायक अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट कल शाम तक मिल सकती है। डॉ जीएसके वेलू ने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ मिलकर नए वेरिएंट की जांच को तेज करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही दिल्ली में लैब की संख्या बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।
विदेश से आने वाले हर यात्री की आरटी-पीसीआर जांच जरूरी : स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ को लेकर केंद्र के साथ दिल्ली सरकार सतर्क है। ‘ओमिक्रोन’ को लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाते विदेशी उड़ानों से आने वाले हर यात्री के लिए आरटी-पीसीआर की जांच अनिवार्य कर दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोविड मामले और पॉजिटिविटी रेट काफी कम है।
पर कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन चिंता का विषय है। इस वजह से विदेश से आने वाले हर यात्री की इस कारण आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल लागू है और उन्हें सात दिन क्वारंटाइन में रहना होगा।
तेज होगा वैक्सीनेशन
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली में वैक्सीनेशन की गति को तेज करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के फैसले के तहत दिल्ली के मुख्य बाजार, ऑफिस क्षेत्र और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी टीकाकरण केंद्र बनेंगे।
यहां लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले साल 31 मार्च तक शॉपिंग मॉल और मेट्रो स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के 97 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है और 57 फीसदी पूरी तरह से टीका लग चुके हैं।
कोरोना के पिछले 24 घंटे में 41 नए मामले
दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। राहत की बात है कि कोरोना से मौत का आंकड़ा जीरो बना हुआ है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के 41 नए मरीज सामने आए। वहीं 196 मरीजों को छुट्टी दी गई। गुरुवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
दिल्ली में अभी तक 1441190 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1415785 मरीज ठीक हो गए। जबकि 25098 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 307 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 130 मरीज भर्ती हैं।
अगले 3 से 4 दिनों मे पता चल पाएगा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन आया है या नहीं
दिल्ली समेत देश भर में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत बनी हुई है। इसी बीच विदेश से आए 8 लाेग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ये सभी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरे थे। ये आठों किस वैरिएंट से प्रभावित है, इसका पता अगले तीन से चार दिन लगेगा। दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि ओमिक्रॉन देश या दिल्ली में आया ही नहीं है। इसकी जानकारी अगले आने वाले तीन से चार दिन में मिलेगी।
साथ ही यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिस दिल्ली में सीरो पॉजिटिवी 90 तक पाई गई है, वहां नया वैरिएंट सेंध लगा पाएगा या नहीं। बुधवार को जो 8 लोग संक्रमित पाए गए थे, उन्हें एलएनजेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि आठों लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं देखे गए और वह बिलकुल ठीक है। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेज दिए है। अगले 3 से 4 दिन में इनकी रिपोर्ट मिलेगी।