अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 07 Dec 2021 11:29 PM IST
सार
डीपीसीसी के मुताबिक, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के बाद 30 टीम का गठन किया गया है। टीम ने 17 नवंबर से लेकर छह दिसंबर तक अभियान चलाकर दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कार्रवाई की है। इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाले 57802 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति(डीपीसीसी) ने दिल्ली में 57 हजार से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दिल्ली के विभिन्न पेट्रोल पंप समेत अन्य जगहों पर की गई है। साथ ही विभाग ने गलत ईंधन का इस्तेमाल करने वाले 75 उद्योगों पर कार्रवाई की है।
डीपीसीसी के मुताबिक, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के बाद 30 टीम का गठन किया गया है। टीम ने 17 नवंबर से लेकर छह दिसंबर तक अभियान चलाकर दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कार्रवाई की है। इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाले 57802 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
अनावशयक सामान लेकर दिल्ली आने वाले 3227 ट्रकों पर शिकंजा कसा गया है। वहीं, 10 साल से पुराने डीजल व 15 साल से पुराने पेट्रोल वाले 4235 वाहनों पर कार्रवाई हुई है। निर्माण गतिविधियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पहले से गठित 585 टीम ने 1158 साइटों का निरीक्षण कर 83 साइट को नोटिस जारी किया है।
साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली 14 साइटों को चालान कर नौ लाख 93 हजार रुपये वसूल किए हैं। दिल्ली में इस समय 60 एंटी स्मॉग गन और 541 ट्रकों से पानी की छिड़काव किया जा रहा है।