देशप्रदेश

SI suspended for accusing SHO | एसएचओ पर आरोप लगाने वाला एसआई सस्पेंड

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ पर ड्युटी के दौरान प्रताड़ित करने और रुपये मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाने वाले सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में हुई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। यह पुलिस कर्मी कोटला मुबारकपुर थाने में ही तैनात था, जिसने एसएचओ के साथ ही चिट्ठा मुंशी पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। यह सब इंस्पेक्टर इससे पहले भी निलंबित हो चुका है।

पुलिस ने बताया कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र ने अपने ही थाने के एसएचओ समेत दो चिट्ठा मुंशी के खिलाफ डीडी एन्ट्री कर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने लिखा था उसका ट्रांसफर गत दिनों साउथ जिला पुलिस लाइन से कोटला थाने में किया गया था। एसआई का आरोप था थाने में उसके पसंद की ड्यूटी देने के लिए एसएचओ ने रुपए की मांग की और रुपए नहीं देने पर थाने के चिठ्ठा मुंशी के जरिए एसआई की बिना आराम के लगातार ड्युटी लगाई जाने लगी।

लगातार 13 घंटे की ड्युटी के बाद जब एसआई ने रेस्ट की मांग की तो उसे एसएचओ से बात करने को कहा गया। उसने आरोप लगाया जब उसने एसएचओ से बात की तो उसके साथ अभद्रता की गई और रेस्ट देने से इनकार कर दिया गया। इस मामले में उक्त एसआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की थी। उसने कहा था वह मानसिक तौर पर काफी परेशान हो गया है। इस मामले को लेकर हुई जांच के बाद एसआई की ही गलती सामने आई, जिसके बाद डीसीपी साउथ ने उसे सस्पेंड कर दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button