ताजातरीनप्रदेश

More Than 50 Trains Canceled Due To Farmers Agitation In Punjab – दिल्ली : पंजाब में किसान आंदोलन से 50 से अधिक ट्रेनें रहीं निरस्त

सार

ट्रैक पर किसानों के प्रदर्शन के कारण बुधवार को भी 250 से अधिक ट्रेन प्रभावित रहीं। इसके अलावा 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रही, जबकि कई परिवर्तित मार्ग से चली।

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों के संचालन पर काफी असर पड़ा है। ट्रैक पर किसानों के प्रदर्शन के कारण बुधवार को भी 250 से अधिक ट्रेन प्रभावित रहीं। इसके अलावा 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रही, जबकि कई परिवर्तित मार्ग से चली। ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार के लिए भी 30 से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी गई है।

रेलवे के अनुसार 23 को ट्रेन संख्या 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी जालंधर सिटी तक ही जाएगी। इसी तरह  ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जालंधर कैंट तक ही जाएगी।

आज ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस, 12470 जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस, 19612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस, 20986 ऊधमपुर-कोटा एक्सप्रेस, 12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्ट, 12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली- अमृतसर एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12411 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, 12412 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 22439 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 22440 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, 12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब, 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस, 14033 दिल्ली – श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा मेल, 14034 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली मेल, 22402 ऊधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी एक्सप्रेस, 14609 ऋषिकेश- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 14610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, 14632 अमृतसर-देहरादून, 22461 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस, 12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी, 12445 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति, 14613 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)-फिरोजपुर, 14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।  

विस्तार

पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों के संचालन पर काफी असर पड़ा है। ट्रैक पर किसानों के प्रदर्शन के कारण बुधवार को भी 250 से अधिक ट्रेन प्रभावित रहीं। इसके अलावा 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रही, जबकि कई परिवर्तित मार्ग से चली। ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार के लिए भी 30 से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी गई है।

रेलवे के अनुसार 23 को ट्रेन संख्या 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी जालंधर सिटी तक ही जाएगी। इसी तरह  ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जालंधर कैंट तक ही जाएगी।

आज ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस, 12470 जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस, 19612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस, 20986 ऊधमपुर-कोटा एक्सप्रेस, 12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्ट, 12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली- अमृतसर एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12411 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, 12412 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 22439 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 22440 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, 12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब, 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस, 14033 दिल्ली – श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा मेल, 14034 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली मेल, 22402 ऊधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी एक्सप्रेस, 14609 ऋषिकेश- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 14610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, 14632 अमृतसर-देहरादून, 22461 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस, 12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी, 12445 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति, 14613 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)-फिरोजपुर, 14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।  

Source link

Related Articles

Back to top button