Media Solution Initiative
Published by: Pragya Kashyap
Updated Mon, 27 Dec 2021 04:59 PM IST
सार
SSC ने वर्ष 2022-23 के लिए अपना एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इस एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन 22 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा।
SSC GD
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2022-23 के लिए अपना एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है और इस एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक अगले साल CGL, CHSL, MTS, GD कॉन्स्टेबल सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां आयोजित की जाएंगी। आयोग द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन 22 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और यह 31 मार्च 2023 तक चलेगी। आयोग इस भर्ती के लिए परीक्षा जून 2023 में आयोजित कर सकती है। अभ्यर्थी इस एग्जाम कैलेंडर को SSCकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं। वहीं,अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इनकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं।
GD भर्ती 2018 में सफल सभी अभ्यर्थियों को अभी तक नहीं मिली है नौकरी :
SSC ने GD भर्ती 2023 के लिए तारिखों की घोषणा तो कर दी है लेकिन 2018 में आयोजित GDभर्ती में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है। दरअसल कई अभ्यर्थियों का कहना है कि सभी परीक्षाओं में सफल होने के बाद भी SSC ने उन्हें नौकरी नहीं दी है। ऐसे अभ्यर्थी जल्द नौकरी देने के लिए पिछले 11महीने से आंदोलन कर रहे हैं और हाल ही में इन अभ्यर्थियों में जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप था कि GD 2018 की 60210पदों पर सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
GD भर्ती 2021 के लिए भी चल रही है भर्ती प्रक्रिया :
SSC इस वक्त GD भर्ती 2021 के लिए भी भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर रही है और इस भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा अभी हाल ही में सम्पन्न हुई है। GDभर्ती 2021 में कुल रिक्तियों की संख्या 25,271 है और इन 25,271 पदों में BSF के 7545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431, असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पद शामिल हैं। SSC ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं,तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त यूपी लेखपाल, रेलवे और UPTET/CTETसमेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के खास प्रैक्टिस बैच और फ्री कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही साथ फ्री ई-बुक्स और मॉक टेस्ट जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिए सफलता की एक नई उड़ान।