देशप्रदेश

There was robbery after booking a cab, 4 arrests including minor | कैब बुक कराने के बाद की थी लूटपाट, नाबालिग समेत 4 अरेस्ट

नई दिल्ली20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छावला इलाके में कैब लूट के मामले में एक नाबालिग समेत चार युवक पकड़े गए हैं। इनकी पहचान ध्रुव (18) देवेंद्र उर्फ सैंपल (28) और सुनील (40) के रूप में हुई। इनसे लूटी गई कैब, वारदात में इस्तेमाल बाइक, ओला टैब, कैब बुक करने के लिए इस्तेमाल मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी देवेंद्र के पिता दिल्ली पुलिस से रिटायर हुए हैं। द्वारका के अडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया सोमवार देर रात 3.15 बजे छावला इलाके में पुराने ककरौला रोड के पास स्विफ्ट डिजायर कार लूट की सूचना मिली थी।

पुलिस को पीड़ित मोहम्मद उमर ने बताया दो लड़कों ने नेहरू प्लेस से नजफगढ़ के लिए उसकी ओला कैब बुक कराई थी। रास्ते में मफलर से उसका गला कार का दरवाजा खोला नीचे फेंक दिया। इस बाबत छावला थाने में केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान ओला कैब के जीपीएस पर फोकस किया गया। करीब 30 किलोमीटर के एरिया में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।

आरोपियों की पहचान के बाद ध्रुव और नाबालिग को रोशनपुरा इलाके से दबोच लिया। इनसे कैब बुक करने में इस्तेमाल मोबाइल बरामद हो जिस। ध्रुव ने अपने जानकार देवेेंद्र और सुनील को गाड़ी दे दी थी। कैब से जीपीएस लगा टैब हटा दिया गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद देवेंद्र और सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button