प्रदेश

इतनी भी क्या जल्दी हो गई उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी को हराने की? अखिलेश के बंगलों की शुरू हुई मरम्मत तो एक्टर ने ली चुटकी?4 दिन और रुक जाओ यार?

रफ्तार टुडे । लखनऊ में अखिलेश यादव के बंगले की मरम्मत शुरू होने की खबर के बीच बॉलीवुड एक्टर ने तंज कसा है।बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर कमाल आर खान (KRK) राजनीति पर दिए गए अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अपने ट्वीट के जरिए अक्सर कमाल आर खान बीजेपी और मोदी-योगी सरकार की नीतियों पर अपनी राय रखते हैं।

केआरके ने इस बार यूपी की राजनीति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

केआरके ने क्या लिखा?: केआरके ने ट्विटर पर लिखा कि “यूपी सरकार के अधिकारियों ने लखनऊ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मुलायम सिंह यादव के बंगलों में मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। ये बंगले पिछले 4 साल से बंद थे। अब इतनी भी जल्दी क्या है योगी जी को हराने की? 4 दिन और रुक जाओ यार!”

केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि “जब मैं छात्र था, अच्छा हुआ उस समय देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) जी थीं, जो बच्चों को पढ़ लिखकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचने की सलाह देती थीं। अगर उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी (PM Narnedra Modi) जी होते, तो मैं भी आज दुबई में व्यापार करने के बजाय देवबंद में चाय-पकौड़े बेचने की दुकान खोल कर बैठा होता।”

अब कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रिजवान खान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि “आपको अपनी जिंदगी पर एक फिल्म बनानी चाहिए, जिसमें मसाला हो, गाली-गलौज हो, भाई और करण जौहर को धमकी भी हो।” सुहैल नाम के यूजर ने लिखा कि “इन्होंने 2 रुपये के लिए अपने माता-पिता को छोड़ दिया।”

नीनो नाम के यूजर ने लिखा कि “पहले तो तुमने मुंबई बताया था और अब लंदन?” लविन वोहरा नाम के यूजर ने लिखा कि “मोदीजी भारत के पीएम हैं इसलिए आपके बच्चे लंदन में पढ़ रहे हैं, इंदिरा जी होतीं तो आपके बच्चे भी आपकी तरह भारत में पढ़ रहे होते।” सुबोध खरी नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर उस टाइम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते तो आज तुम एक अच्छे आदमी होते।”

Related Articles

Back to top button