ताजातरीनप्रदेश

Sisodia Said- Delhi’s Inflation Rate Was The Lowest Among Metro Cities – आंकड़ों के दम पर : सिसोदिया ने कहा- मेट्रो शहरों में सबसे कम रही दिल्ली की महंगाई दर

 अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 20 Nov 2021 04:35 AM IST

सार

मनीष सिसोदिया ने अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय की मूल्य सूचकांक की सालाना रिपोर्ट जारी की।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिल्ली में महंगाई दर में सिर्फ तीन फीसदी की बढ़ोतरी है। देश के दूसरे पांच मेट्रो शहरों में दिल्ली में महंगाई की दर सबसे कम है। अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय की दिल्ली की मूल्य सूचकांक की सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के दौरान महंगाई दर के न बढ़ने से दिल्ली के लोगों को राहत मिली है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में महंगाई दर में बढ़ोतरी दूसरे मेट्रो शहरों से कम है। दिल्ली के तीन फीसदी के विपरीत कोलकाता में 4.6 फीसदी, चेन्नई में 4.4 फीसदी, मुंबई में 4.1 फीसदी और बेंगलूरु में 4.0 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा पांच फीसदी रहा। कोरोना के दौरान जब पूरे देश में महंगाई दर तेजी से बढ़ी उस दौर में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महंगाई को नहीं बढ़ने दिया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों से इस अवधि में दिल्ली में वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता बनी रही और ज्यादा वृद्धि नहीं हुई। दिल्ली सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगातार नजर बनाए रखे हुए है। दिल्ली सरकार बाजार हस्तक्षेप के माध्यम से वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने और स्थिर रखने के लिए समय-समय पर प्रयास करती है।

रहने के लिए अन्य शहरों की तुलना में दिल्ली सस्ती
मनीष सिसोदिया के मुताबिक, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के हाउसिंग इंडेक्स में वित्त वर्ष 2020-21 में पूरे भारत में 5.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। दिल्ली में यह आंकड़ा 3.9 फीसदी रही। दूसरी तरफ इस दौर में पूरे भारत खाद्यान की कीमतों में महंगाई वृद्धि दर 5.7 फीसदी रही, पर दिल्ली में यह दर 4.1 फीसदी है। 

विस्तार

वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिल्ली में महंगाई दर में सिर्फ तीन फीसदी की बढ़ोतरी है। देश के दूसरे पांच मेट्रो शहरों में दिल्ली में महंगाई की दर सबसे कम है। अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय की दिल्ली की मूल्य सूचकांक की सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के दौरान महंगाई दर के न बढ़ने से दिल्ली के लोगों को राहत मिली है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में महंगाई दर में बढ़ोतरी दूसरे मेट्रो शहरों से कम है। दिल्ली के तीन फीसदी के विपरीत कोलकाता में 4.6 फीसदी, चेन्नई में 4.4 फीसदी, मुंबई में 4.1 फीसदी और बेंगलूरु में 4.0 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा पांच फीसदी रहा। कोरोना के दौरान जब पूरे देश में महंगाई दर तेजी से बढ़ी उस दौर में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महंगाई को नहीं बढ़ने दिया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों से इस अवधि में दिल्ली में वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता बनी रही और ज्यादा वृद्धि नहीं हुई। दिल्ली सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगातार नजर बनाए रखे हुए है। दिल्ली सरकार बाजार हस्तक्षेप के माध्यम से वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने और स्थिर रखने के लिए समय-समय पर प्रयास करती है।

रहने के लिए अन्य शहरों की तुलना में दिल्ली सस्ती

मनीष सिसोदिया के मुताबिक, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के हाउसिंग इंडेक्स में वित्त वर्ष 2020-21 में पूरे भारत में 5.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। दिल्ली में यह आंकड़ा 3.9 फीसदी रही। दूसरी तरफ इस दौर में पूरे भारत खाद्यान की कीमतों में महंगाई वृद्धि दर 5.7 फीसदी रही, पर दिल्ली में यह दर 4.1 फीसदी है। 

Source link

Related Articles

Back to top button