आम मुद्देखेलकूद

गौर सिटी के पार्क एवेन्यू सोसाइटी में खेल महोत्सव का सफल आयोजन।

रफ़्तार टुडे, ग्रेटर नॉएडा। एक सप्ताह तक चले पार्क एवेन्यू खेल महोत्सव का समापन रविवार 3 अप्रैल को बहुत सारी आकर्षक प्रतियोगिताएं और और खिलाड़ियों के वृहद सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ।

पार्क एवेन्यू कल्चरल कमेटी द्वारा संचालित और आयोजित अब तक इस दूसरे खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, बास्केटबॉल, स्केटिंग, साइक्लिंग, एथेलेटिक्स, रस्साकसी और लेमन रेस जैसी प्रतियागिताओं में शामिल हो भरपूर आनंद उठाया।

इस खेल महोत्सव का एक रोचक पहलू ये भी था कि इसने 4 साल से लेकर 62 साल तक के महिला और पुरुष दोनों वर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

लगभग 100 प्रतियोगियों ने कल पारितोषिक वितरण समारोह में अलग अलग वर्गो में ट्रॉफी और मेडल जीते।

अरुण तिवारी ( सचिव PACC) ने बताया कि इस खेल महोत्सव का बच्चो को पिछले 2 साल से इंतजार था । कोविड महामारी के चलते बच्चे अपने घरों में कैद थे और इस प्रियोगिता ने उन्हें सबके साथ खेल भावना के साथ जुड़ने का मौका दिया।

अदिश कंसल, जो खुद भी इस प्रतियोगिता में खेले थे, ने कहा ये एक सामूहिक प्रयास था अपनी सोसाइटी में बच्ची के लिए एक खुशी और सौहार्द का माहौल बनाने के लिए।

नोएडा लोकमंच के भी बच्चो को भी इस महोत्सव में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था।।

Related Articles

Back to top button