आम मुद्दे

Breaking News : गौतमबुधनगर के सांसद वह पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने किया दावा: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीट जीतेगी भाजपा, और बनाएगी अपनी सरकार

नोएडा, रफ्तार टुडे।
नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र (गौतमबुद्धनगर लोकसभा) के सांसद व भाजपा नेता डा. महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युग पुरूष हैं। नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र (गौतमबुद्धनगर लोकसभा) के सांसद व भाजपा नेता डा. महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युग पुरूष हैं। सांसद ने दावा किया कि 2024 के चुनाव में भाजपा व NDA गठबंधन 300 से अधिक लोकसभा सीट जीतकर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगा।

डा. महेश शर्मा ने बड़ी बेबाकी के साथ सभी सवालों के जवाब दिए हैं। इंटरव्यू के दौरान डा. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे नेता युगों-युगों के बाद पैदा होते हैं। वें एक युग पुरूष हैं। एक सवाल के जवाब में नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डा. महेश शर्मा ने साफ कहा कि भाजपा यह कभी नहीं कहती कि वर्ष-2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार आने से पहले देश में कोई योजना नहीं थी। हम यह बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आने के बाद देश के लिए 100 से ज्यादा जन हितैषी योजनाएं लागू की गई हैं।

डा. महेश शर्मा ने उदाहरण देते हुए बताया कि PM आवास योजना का ही उदाहरण लिया जाए तो प्रत्येक बेघर व्यक्ति को उसका अपना घर मिले इस दृष्टि के साथ देश के कोने-कोने में 4 करोड़ से अधिक लोगों को ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपये देकर PM आवास दिये जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक खासतौर से हमारी बहन-बेटियों के स्वास्थ्य के लिए टॉयलेट जैसी महत्वपूर्ण योजना पर कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया था। देश भर में 12 करोड़ से अधिक टॉयलेट बनाकर बहन-बेटियों को खुले में शौच से होने वाली शर्मिंदगी व बीमारी से बचाने का काम नरेन्द्र मोदी जैसा विजनरी नेता ही कर सकता है।

नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि एक जमाना था कि जब हम विदेशों में जाते थे तो हमें व हमारे भारतीयों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति ने आज पूरी दुनिया में भारत का सर ऊंचा किया है। आतंकवाद को कुचलने के लिए हमने दुश्मन के घर में घुसकर डंके की चोट पर कार्यवाही की है। इससे पहले अमेरिका जैसे एक-दो देश ही ऐसा कर पाये थे। कोविड जैसी वैश्विक महामारी में भारत ने अपनी जनता केे भरोसे व विश्वास के द्वारा वह करतब किया जिसका आज पूरी दुनिया लोहा मानती है। अपने ही देश में वैक्सीन बनाई, देश के जन-जन को फ्री में वैक्सीन लगाई। इतना ही नहीं “वासुदेव कुटुम्बकम” की भारतीय दर्शन की भावना को साकार करते हुए भारत ने दूसरे देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई। डा. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इतने काम हुए हैं कि उन कामों पर दुनिया भर के लोग रिसर्च कर रहे है और यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि मात्र साढ़े नौ वर्ष में कोई देश इतने बड़े-बड़े काम कैसे कर सकता है। जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी समस्या धारा-370 व 35ए को हटाकर भारत की जन्नत यानि कश्मीर घाटी में जो अमन-चैन बहाल किया गया है वैसा होने की कल्पना पीएम नरेन्द्र मोदी व हमारे यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह से पूर्व किसी ने नहीं की थी।

सांसद डा. महेश शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का भरोसा व विश्वास भारतीय जनता पार्टी के ऊपर लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को यकीन है कि वर्ष -2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा व एनडीए गठबंधन 300 से अधिक लोकसभा सीट जीतकर तीसरी बार युग पुरूष नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।

गौतमबुद्धनगर (लोकसभा क्षेत्र) के विषय में पूछे जाने पर डा. महेश शर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास की योजनाएं शहरों के प्रत्येक सेक्टर व प्रत्येक गांव तक पहुंची है। अधिक योजनाएं गिनाने की बजाय जेवर एयरपोर्ट की अकेले एक योजना ही इतनी बड़ी है कि पूरे क्षेत्र की किस्मत ही बदल जाएगी। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। इस एयरपोर्ट के बनने से पूरे गौेतमबुद्धनगर लोकसभ क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी, नए-नए उद्योग लगेंगे, बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा, क्षेत्र के किसानों को तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं में रहने वाला शहरी वातावरण मिलेगा। साथ ही दुनिया के कोने-कोने में जेवर, नोएडा व ग्रेटर नोएडा का नाम प्रसिद्धि के साथ फैलेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि पुरानी सपा व बसपा की सरकारों के कारण नोएडा व ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बॉयर्स की एक बड़ी समस्या है। उप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तीनों प्राधिकरणों व रेरा को निर्देशित कर चुके हैं कि बॉयर्स की समस्याओं को अतिशीघ्र हल किया जाए। डा. महेश शर्मा ने दावा किया कि आने वाले कुछ ही दिनों में फ्लैट बॉयर्स की एक-एक समस्या का संपूर्ण समाधान कर दिया जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्र के किसानों की लंबित मांगों को भी अगले कुछ ही दिनों में पूरा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button