आम मुद्दे

जीएसटी इंस्पेक्टर बने रिंकू प्रजापति ग्रामीणों ने किया जोरदार जोरदार स्वागत

औरंगाबाद, रफ्तार टुडे। औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुंडी बकापुर के सचिवालय में बने निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय में पढ़ने वाले रिंकू प्रजापति ने , सीजीएल की परीक्षा पास कर जीएसटी इंस्पेक्टर पद की नौकरी प्राप्त की। रिंकू प्रजापति गांव में बने निशुल्क पुस्तकालय में अध्ययन के साथ-साथ गांव के बच्चों को पढ़ाते थे उनके चयन पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। रिंकू प्रजापति द्वारा नौकरी प्राप्त करने एवं आज नौकरी ज्वाइन करने पर गांव के लोगों ने पुस्तकालय प्रांगण में रिंकू प्रजापति का फूल माला एवं नोटों की माला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर गांव के बाहर तक ढोल नगाड़ों के साथ किया रावाना।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व गांव में ग्रामीणों के सहयोग से निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण गांव के पंचायत घर में किया था जिस पुस्तकालय में गांव के बच्चों ने पढ़कर विभिन्न विभागों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक नौकरियां 2 वर्ष में प्राप्त की हैं। पुस्तकालय में पढ़ने वाले रिंकू प्रजापति ने हाल ही में सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है पूरे गांव में खुशी का माहौल है ।

गांव की महिलाओं में गीत गाकर खुशी जाहिर की वही गांव के पुस्तकालय प्रांगण में गांव के युवाओं ने एवं महिलाओं ने फूल माला पहनाकर रिंकू प्रजापति का स्वागत किया। चौधरी प्रवीण भारतीय बताया कि पुस्तकालय प्रांगण से रिंकू प्रजापति को ढोल नगाड़ों के साथ गीत गाते हुए गांव के बाहर तक इंस्पेक्टर पद की नौकरी ज्वाइन करने हेतु विदा किया।

स्वागत के दौरान-बालेश्वर गुर्जर नन्हे मास्टर जी सतीश लोधी ए पी सिंह मुकेश सैनी सुभाष भड़ाना मनजीत मंडार विकास मंडार बॉबी गुर्जर रामपाल प्रजापति राकेश प्रजापति सिकंदर सैफी अनिल भड़ाना मोहित मंडार अनिक गुर्जर मुकेश लोधी प्रेमपाल लाला सिंह सुमित लोधी तुषार लोधी आदेश लोधी जीतू लोधी सचिन लोधी डॉक्टर महिपाल सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button