आम मुद्दे

विरोधियों को मिली निराशा, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के आते ही बंद हो गई कई राजनीतिक दुकानें, गिर गए दुकानों के लेंटर, खिसियानी बिल्ली खम्मा नोचे

सांसद डॉ महेश बोले मोदी जी ने जो विकास पूरे भारत वर्ष में किया है और गौतमबुद्ध नगर की जनता के इस भरोसे तथा विकास के साथ रहूंगा

नोएडा, रफ्तार टुडे। उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित लोकसभा सीट गौतम बुद्ध नगर पर बीजेपी ने सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को टिकट देकर फिर से उन पर भरोसा जताया है। वहीं टिकट की लाइन में कुछ दिनों से भाग दौड़ कर एड़ी चोट छोटी का जोर लगा रहे विरोधी खेमे के लोगों को खासी निराशा हाथ लगी है।

IMG 20240303 WA0014

डॉ महेश शर्मा को बीजेपी ने चौथी बार प्रत्याशी बनाया है। वह तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। जिनमें से दो बार उन्हें भारी मतों से जीत हासिल हुई है। चौथी बार पार्टी का टिकट मिलने पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया है। शनिवार देर शाम उनके टिकट की घोषणा हुई उसके बाद वह नोएडा के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे और पार्टी आलाकमान का आभार जताकर गौतम बुध नगर लोक सभा क्षेत्र के मतदाताओं से सहयोग देने की अपील की।

इसके बाद 2014 और 2019 में लगातार वह गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद बने। अब 2024 के चुनावी मैदान में चौथी बार पार्टी ने उन पर दांव लगाया है। पिछले दो चुनाव में जीत का मत प्रतिशत बढ़ना, विवादों से दूर रहना और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ शिक्षित उम्मीदवार और संघ से पुराना जुड़ाव उन्हें टिकट मिलने के बड़े कारण बताए जा रहे हैं।

IMG 20240303 WA0010

लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्धनगर पर आता हूं। तमाम आशंकाओं, संभावनाओं और कयासों को निरर्थक साबित करते हुए भाजपा ने यहां से अपने दो बार के सांसद डॉ महेश शर्मा को एक बार फिर प्रत्याशी घोषित किया है। पिछले दो चुनावों में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करते रहे डॉ महेश शर्मा के यहां गृहमंत्री और पार्टी के टिकट तय करने वाले शीर्ष नेता अमित शाह ने कुछ महीने पहले दोपहर का भोजन किया था। तभी से राजनीतिक पंडित उनके टिकट को पक्का मानकर चल रहे थे। परंतु हमेशा की भांति कुछ और टिकटार्थी भी अपनी प्रत्याशा लेकर जोर आजमाइश कर रहे थे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता, उद्योगपति, जननायक (चापलूस कहते हैं) विधायक, सांसद और आईएएस अफसर रह चुके लोग भी मांग रहे थे टिकट

टिकट गौतम बुध नगर लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी बनने के लिए काफी लोग एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे और कुछ दिनों से क्षेत्र में सक्रिय थे। वही जिले में आईएएस अफसर रह चुके एक अधिकारी गौतम बुध नगर से लोकसभा टिकट पाने का पूरा प्रयास कर रहे थे। क्षेत्र में जगह-जगह लोगों से मुलाकातें कर वह भी अपनी दावेदारी कर रहे थे। एक ऐसे विधायक जो अपने आप को जननायक कहल वाते हैं तथा फेसबुक पर पोस्ट में उनके चापलूसी उन्हें जननायक विधायक की उपाधि देते हैं। मूवी टिकट मांग रहे थे। एक राज्यसभा सांसद भी टिकट मांग रहे थे उनकी भी चर्चा आम थी, कुछ लोग कह रहे थे कि उनका टिकट तो पक्का है बस उन्हें मांगना है।

IMG 20240303 WA0011

कुछ दूसरे पक्ष के लोग भी महेश शर्मा का टिकट कटवाने और महेश शर्मा की नकारात्मक खबरों को मीडिया में प्रसारित करने में लगे हुए थे। ताकि किसी तरह से उनका टिकट कट जाए। लेकिन पार्टी ने महेश शर्मा का टिकट नहीं काटा। और चौथी बार पार्टी ने फिर उन पर भरोसा जताया है।

हमेशा जनता और विकास के साथ रहूंगा। पार्टी का टिकट मिलने के बाद सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि वह हमेशा जनता और क्षेत्र के विकास के साथ हैं। भविष्य में भी वह सरकारी नीतियों का अनुपालन कराने और गौतम बुद्ध नगर जिले का सम्मान बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। लोगो का कहना है कि डॉ महेश शर्मा के समर्थकों में टिकट की घोषणा होते ही उत्साह की लहर दौड़ गई है। डॉ महेश शर्मा सर्वाधिक लोकप्रिय सांसद हैं।

IMG 20240303 WA0013

पिछले लम्बे अर्से से राजनीति के नाम पर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में चलाई जा रही “राजनीतिक दुकानदारी” की बात कर रहे हैं।
भाजपा द्वारा घोषणा की गई कि नोएडा सीट से एक बार फिर डा. महेश शर्मा ही भाजपा के प्रत्याशी होंगे। इस घोषणा के साथ ही टिकटार्थी के नाम पर खोली गई ज्यादातर दुकान तुरंत बंद हो गईं। दुकान चला रहे कई दुकानदार तो नोएडा में डा. महेश शर्मा के अस्पताल में जाकर उन्हें बधाई देने हुए भी नजर आए। अभी चंद “दुकान” बंद होने से रह गई हैं। जो “दुकान” बंद नहीं हुई हैं उनके मालिक अपनी “दुकानों” में नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा सीट पर डा. महेश शर्मा को चुनाव हरवाने के सामान को सजाने में लग गए हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button