आम मुद्दे

जेवर विधायक ने एक तरफ जहा किसानों को गुंडा और दलाल करार दिया वही उनकी पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार की माफी मांगी और कहा कि योगी और मोदी किसानों के साथ हैं

उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा, किसानों का भाजपा, प्रधानमंत्री और मैं अन्नदाता के रूप में सम्मान करता है, देश का 80% किसान है और मैं नतमस्तक होकर माफी मांगता हूं

ग्रेटर नोएडा/जेवर रफ्तार टुडे। जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह (Dhirendra Singh) के विरूद्ध किसान संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। इसी के चलते जहां एक और जेवर विधायक ने एक तरफ जहा किसानों को गुंडा और दलाल करार दिया वही उनकी पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार की माफी मांगी और कहा कि योगी और मोदी किसानों के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा, किसानों का भाजपा, प्रधानमंत्री और मैं अन्नदाता के रूप में सम्मान करता है, देश का 80% किसान है और मैं नतमस्तक होकर माफी मांगता हूं और मेरी पूरी पार्टी माफी मांगती है।

भारतीय किसान यूनियन की मास्टर स्वराज सिंह संगठनों का आरोप है कि विधायक ने सभी किसान संगठनों को ‘गुंडा’ कहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो गौतमबुद्धनगर कलक्ट्रेट की एक बैठक का है।

बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की ठीक बगल में बैठे हुए जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह धाराप्रवाह बोल रहे हैं। अपने इस संबोधन में ‘विधायक’ कह रहे हैं कि गौतमबुद्धनगर जिले के किसान संगठन (Noida Farmers) गुंडा गर्दी करते हैं। यह नहीं देखते कि वे कितने बड़े गुंडे हैं। वे थानों में दलाली करते हैं।

इस वीडियो में धीरेन्द्र सिंह यह भी आरोप लगा रहे हैं कि किसान संगठन (Noida Farmers News) टोल प्लाजाओं से गुंडागर्दी के दम पर गाड़ी मुफ्त में पास कराते हैं। गाड़ी पास कराने की फिगर (संख्या) का विवरण भी श्री सिंह अपने संबोधन में देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। विधायक ने बाकायदा संगठनों के नाम लेकर गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के साथ ही साथ भाकियू (भानु), भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति), भारतीय किसान सभा, बीकेयू (एकता) एवं बीकूये (अम्बावता) के नाम लेते हुए आरोपों की बौछार की है। यह भी कहा है कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के रहते हुए भी जिले में यह गुंडागर्दी हो रही है।

इस वीडियो के वायरल होते ही किसान संगठनों (Noida Farmers News) में रोष व्याप्त हो गया है। सभी किसान संगठन अपने-अपने स्तर पर बैठक करके विधायक के संबोधन की निंदा कर रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के नेता महेंद्र चारोली का कहना है कि विधायक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके किसानों तथा किसान संगठनों का घोर अपमान किया है। श्री चोरिली ने साफ-साफ कहा है कि कोई व्यक्ति गुंडा या अपराधी हो सकता है, किन्तु किसान संगठन गुंडा कैसे हो गया?

यह तो ठीक वैसे ही हुआ जैसे कोई शीशे के मकान में रहकर दूसरे के मकान पर पत्थर फेंक रहा हो।

संगठन कैसे गुंडा
इन संगठनों का कहना है कि किसानों के नाम पर राजनीति करके ही धीरेन्द्र सिंह विधायक बना है। भारतीय किसान यूनियन कहना है कि विधायक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके किसानों तथा किसान संगठनों का घोर अपमान किया है। कोई व्यक्ति गुंडा या अपराधी हो सकता है, किन्तु किसान संगठन गुंडा कैसे हो गया? इसी प्रकार की प्रतिक्रिया अनेक किसान नेताओं ने दी है। इन नेताओं का कहना है कि सभी किसान संगठन विधायक द्वारा किए गए अपमान का बदला अवश्य लेंगे।

Related Articles

Back to top button