आम मुद्दे

Maruti car: मारुति की इन दो कारों पर आंख मूंदकर लोग करते हैं भरोसा क्योंकि कम पैसे में देती है लग्जरी luxury कार का मजा

दिल्ली, रफ्तार टुडे। भारतीय वाहन बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 8 लाख रुपये के बजट में अपनी दो नई कारों को लांच करने की तैयारी कर रही है। आपकोआपको बता दें कि इन दोनों कारों में आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज mileage भी मिल सकता है। देश के मार्केट में कंपनी की प्रीमियम premium हैचबैक मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) और आकर्षक सेडान मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की काफी लोकप्रियता है।

इन दोनों कारों की भारतीय बाजार, Indian market Indian market
में खूब बिक्री होती है। ऐसे में अब कंपनी इन दोनों कारों को नए अप्डेट्स के साथ बाजार में उतारने वाली है।
इन कारों पर करती हैं आंख मूंदकर भरोसा।
कंपनी की योजना अपनी इन दोनों कारों को हाइब्रिड इंजन के साथ साल 2024 में पेश करने की है।

कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) और मारुति डिजायर (Maruti Dzire) के डिज़ाइन में भी बदलाव कर सकती है। लेकिन नई हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली इन दोनों कारों में आपको ज्यादा बदलाव नहीं भी देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि स्विफ्ट के नए लुक के साथ बाजार में लांच होने की बात काफी दिनों से कही जा रही है। वहीं अब डिजायर के लुक में भी बदलाव को लेकर मांग तेज है।

कंपनी की हैचबैक मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला हाइब्रिड इंजन लगाया जाएगा। इस इंजन को कंपनी ने कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया है। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी साल 2024 में लांच होने वाली कार मारुति स्विफ्ट के साथ ही अपनी कई अन्य कारों में भी यह इंजन दे सकती है।

इस कार में आपको इतनी माइलेज देखने को मिल सकती है।
अभी आपको मारुति सियाज और ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन देखने को मिलता है। स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली ग्रैंड विटारा में कंपनी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। लेकिन मारुति स्विफ्ट और डिजायर कंपनी की हल्की वजन वाली कारें हैं। ऐसे में इनमें आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button