देशप्रदेश

Haryana Anganwadi Workers and Helpers Protest In Faridabad today | मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों व सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। - Dainik Bhaskar

मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्करों और सहायिकाओं ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीटीएम पुलकित मल्होत्रा को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के सामने पार्क में एकत्रित हुए। यहां पर हुई सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान देवेंद्री शर्मा ने की। जबकि संचालन जिला सचिव मालवती ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि जब तक आंगनवाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन नहीं दिए जाते हैं, तब तक उन पर पोषण ट्रक एप डाउनलोड करने का दबाव नहीं बनाया जाए। सरकार ऑनलाइन काम करने के लिए 500 रुपए फोन रिचार्ज के लिए भी नहीं देती है। अधिकारियों ने सभी वर्करो को इसका प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक इनको ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के मानदेय का भुगतान हर महीने की 7 तारीख को करने, आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को महंगाई भत्ता देने, वर्करों और सहायिकाओं को सेवानिवृत्त के लाभ देने की मांग की। साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर को सुपरवाइजर के पदों पर प्रमोशन करने, प्रत्येक आंगनवाड़ी सेंटर पर पीने के पानी का इंतजाम करने, पंखे, झाड़ू, अलमारी और तमाम जरूरी सामान देने की मांग की। देवेंद्री शर्मा और मायावती ने बताया कि एनआईटी नंबर वन के सेंटरों के किराए का भुगतान दो साल से नहीं हो रहा है। मकान मालिक वर्करों को परेशान कर रहे हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी बजट नहीं होने का बहाना बनाकर मसले को हल नहीं करना चाहते।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button