Uncategorized
Trending

भाजपा राज्यसभा सुरेंद्र नागर जेवर सीट हरवाना चाहते हैं, उम्मीदवार के साथ दिखने का ड्रामा और लोकसभा सांसद पर हार का ठीकरा फोड़ना चाहते हैं

उनके खुद के गांव में और बूथ पर भाजपा की हालत पतली, शीर्ष नेतृत्व ने अपने बूथ और अपने गांव से जीता के लाने के निर्देश दिए हैं

Raftar Today। भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद व गुर्जर समाज के कद्दावर नेता के बूथ गुलावटी जनपद बुलंदशहर व पेत्रक गांव मेहरूमपुर (भवाहरा) में भाजपा की हालत पतली बताई जा रही है।

संगठन शीर्ष नेतृत्व में निर्देश दिया है कि सभी बड़े व छोटे नेताओं को अपना बूथ जिताने के निर्देश दिए है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के बड़े नेताओं ने कहा कि आप इधर की राजनीति छोड़ अपना बूथ संभाले

AF18006F B9E8 4ACF 845D B4AF251BE5DC

सूत्रों से यह भी पता चला है कि जेवर विधानसभा के जिन गुर्जर बाहुल्य गांवो में सुरेंद्र नागर ने दौरा किया था उसके अगले ही दिन उन सभी स्थानों पर गंठबंधन प्रत्याशी का भव्य स्वागत हुआ विशेष रूप से दनकौर के नवादा गांव, कनारसी, देवटा, बागपुर, सलेमपुर, नियाना, ऊंची दनकौर के नामचीन परिवारों ने पिछले चुनावों में हमेशा सुरेंद्र नागर के इशारों पर वोट डालने का काम करते रहे है। लेकिन इस बार ये परिवार गटबंधन प्रत्याशी के समर्थन कर रहे है। और उसकी वजह गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का अपमान भी है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि खुद सुरेंद्र नागर ही जेवर भाजपा प्रत्याशी को हरवाना चाहता है। और उसके साथ रहने का दिखवा कर रहे है।उसकी बुराई स्थानीय सांसद पर सोपना चाहता है। यह भी देखा गया है कि सुरेंद्र नागर अपने साथ प्रचार में दादरी क्षेत्र के गुर्जर नेताओं के साथ घूमते हुए दिखाए पड़े है। यहां तक कि कल मुख्यमंत्री को जनसभा के मंच पर भी जिन गुर्जर नेताओं को बैठाया गया वो
सभी दादरी क्षेत्र के थे।

1AE70C5D 0766 4941 8967 728A2FA0C50A
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button