आम मुद्दे

वर्ल्ड क्लीनअप डे पर आरडब्ल्यूए सैक्टर-49, नौएडा ने निकाली जागरूकता रैली

नोएडा, रफ्तार टुडे। आज विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर नौएडा प्राधिकरण एवं एच.सी.एल फॉउन्डेशन के सहयोग से सैक्टर-49 नौएडा में आयोजित कार्यक्रम व जागरूकता रैली में सैक्टर 49 में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को उनके योगदान के लिए आरडब्ल्यूए सैक्टर 49 की ओर से पुष्प भेंट कर उनका धन्यवाद किया गया। साथ ही भगवान विश्वकर्मा जी व भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रदान की गईं।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए 49 के अध्यक्ष प्रशान्त त्यागी, महासचिव विजय भाटी, उपाध्यक्ष पवन भण्डारी, संयुक्त सचिव पंकज कुमार देशवाल, विवेक शर्मा, आनन्द जौहरी, शशि शाह, आर.पी. सिंह, देवेन्द्र सिंह, उमेश कुमार, अजय सेठी, ए.एन. टांगरी, सोनू कुमार सहित काफी लोग शामिल रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button
10:36