आम मुद्दे
Trending

बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा त्रिपुरा के प्रभारी नियुक्त, इस अवसर पर जेपी नड्डा समय संगठन को किया धन्यवाद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति की।

जिसमें गौतम बुध नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डॉ महेश शर्मा जी को त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है | इस खबर को सुनकर क्षेत्र के नागरिकों ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया है और सांसद जी को फूल का बुके देकर अभिनन्दन किया है |

EFA5D2DD 2375 4AA6 A35A 562732449EA1

जिसने खुर्जा की विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी, फोनरवा के अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा , संजय बाली , अल्पेश गर्ग , सेक्टर -9 मार्किट के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण गोयल, उम्मेद अग्गरवाल , जन शक्ति सेवा समिति के चेयरमैन श्री रवि कांत मिश्रा , नॉएडा वैश्य संगठन के अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल , पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी , विवेक गंगवार , डायरेक्टर रोज सर्जिकल , रोहित कुमार , नरेंद्र चोपड़ा, पंजाबी एसोसिएशन राजकुमार गर्ग , अजय बाटला , नबाब कुरैशी उपस्थित रहें |

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button