देशप्रदेशराजनीति
Trending

सांसद डॉ महेश शर्मा में समर्थन में प्रबुद्धजनों की बैठक को ग्रेटर नोएडा में किया संबोधित सीएम योगी आदित्यनाथ ने, सांसद बोले जब तक मोदी और योगी की जोड़ी रहेगी, गौतम बुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश नया कीर्तिमान बनाता रहेगा

पिछली सरकार में उद्यमी परेशान था, ब्लैकमेल किया जा रहा था, बेटियां असुरक्षित थी, क़ानून व्यवस्था चौपट थी लेकिन आज कहानी कुछ और है – योगी आदित्यनाथ

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। GL bajaj संस्थान नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंचें, जहां पर वह एक गौतमबुधनगर लोकसभा प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए। शिक्षित अधिवक्ता चिकित्सक प्राफेसर इंजीनियर पत्रकार कवि मतदाताओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री योगी को प्रबुद्ध वर्ग के बैठक को सम्बोधित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के सीएम क्यों गौतमबुद्ध नगर आने से कतराते थे, क्योंकि पिछली सरकार में यहां की जनता को लूटा गया, अपने कर्मों पर पर्दा डालने के लिए पिछली सरकार के सीएम ने यहां ना आने का बहाना बनाया। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार में उद्यमी परेशान था, ब्लैकमेल किया जा रहा था, बेटियां असुरक्षित थी, क़ानून व्यवस्था चौपट थी लेकिन आज कहानी कुछ और है ,इस लिये इस सुरक्षित माहौल में आज हर कोई आना चाहता है। उन्होंने कहा कि आज देश विकास कार्यों के साथ आगे बढ़ रहा है । प्रधानमंत्री  मोदी जी के नेतृत्व में हम सब कार्य कर रहें है ।

FB IMG 1711974491058

सांसद महेश शर्मा ने कहा आज दुनिया भर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने अपनी पहचान बनाई है, पिछली सरकार में यहां कंपनियां यूनिट लगाने को तैयार नहीं थी , लेकिन आज दुनिया भर से बड़ी बड़ी कंपनी यहां अपनी इकाई लगाना चाहती हैं, सांसद बोले जब तक मोदी और योगी की जोड़ी रहेगी, गौतम बुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश नया कीर्तिमान बनाता रहेगा ।

दरअसल, गौतमबुद्धनगर सीट पर दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार यानी सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एक सप्ताह से जुटे हुए थे। लोकसभा प्रबुद्ध सम्मेलन में 2500 सौ से अधिक प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुँचें।

20240401 200608
AVvXsEhsRyZyRJaoM786Fd3mCRWxlQb8UyVDLNgsh

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिसोदिया, प्रदेश मंत्री गौतमबुधनगर प्रभारी मंत्री कुँवर बृजेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा विधायक पंकज सिंह, , प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, ज़िलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, विधायक तेजपाल नागर, ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, MLC श्रीचंद शर्मा, MLC विधायक नरेन्द्र भाटी, लोकसभा चुनाव संयोजक प्रणीत भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता, लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया,   और हरीश ठाकुर, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स, बिजेंद्र नागर , जिला पंचायत देवा भाटी  दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, विधायक खुर्जा बिजेंद्र सिंह, भाजपा नेता एड अतुल शर्मा, भाजपा नेता लोकमन शर्मा, भाजपा नेता अनिल पण्डित, राकेश राणा, कर्मवीर आर्य , जिला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा, धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग, योगेश चौधरी, भाजपा नेता अभिषेक शर्मा, पवन नागर, सुनील भाटी, रवि जिन्दल, गणेश जाटव, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, पवन रावल , भाजयुमो जिलाध्यक्ष राज नागर, भाजपा नेता इन्द्र नागर, सुनील शर्मा, विजय रावल, महेश शर्मा, जगभूसण गर्ग ,राहुल पंडित  अमित शर्मा , गुरुदेव भाटी ,सचिन शर्मा, पंकज रावल, आदि कार्यकर्ता एवं हजारों प्रबुद्ध जन प्रबुद्ध सम्मेलन में उपस्थित रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button