आम मुद्देताजातरीनदेशप्रदेशराजनीति

दादरी विधानसभा के एक ही गांव के दो प्रत्याशियों की इज्जत दाव पर

बसपा प्रत्याशी किसान नेता मनवीर भाटी व कांग्रेस प्रत्याशी दीपक भाटी चोटिवाला आजमाएँगे अपनी किस्मत

Screenshot 20220113 161249 Chrome

 

बिसरख गांव से विधायक बनना भाग्य मे लिखा है या फिर लम्बा इंतजार जारी रहेगा

 

रफ्तार टुडे । दादरी विधान सभा के गांव बिसरख से बसपा प्रत्याशी किसान नेता मनवीर भाटी व कांग्रेस प्रत्याशी दीपक भाटी चोटिवाला आज घोषित हो गये दूसरी तरफ गांव के लोगों का कहना है बात तो खुशी कि है लेकिन एक ही गांव से दोनो के होने से गांव के लोग असमंजस मे है।। जहाँ मनवीर भाटी किसान आंदोलन से निकले हुए चेहरे हैं उन्होने किसानों की आबादी व उचित मुआवजे के लिए जेल तक काटी है वहीं दीपक भाटी ने भी लम्बे समय से कांग्रेस मे जमीन पर रहकर राजनीति की है।

 

FB IMG 1642088815930

 

दादरी विधान सभा लगभग 6 लाख वोटों की सीट है जहाँ शहरी व ग्रामीण आबादी बराबर है। ग्रैटर नोएडा ऐक्सटैसन से लेकर ग्रैटर नोएडा शहर आज दादरी को ऊंची ऊंची इमारतों से भरा हुआ है वही सैकड़ो गांवों से दादरी अपने ग्रामीण परिवेश को भी सम्भाले हुए है।।
2007 व 2012 मे बसपा ने यहाँ बाजी मारी थी,वहीं 2017 में मोदी लहर मे ये सीट भाजपा ने अपनी झोली मे डाल ली थी।

 

इस बार 2022 में भाजपा सपा लोकदल गठबंधन व बसपा कांग्रेस के बीच चुनाव है। देखते हैं बिसरख गांव से विधायक बनना भाग्य मे लिखा है या फिर लम्बा इंतजार जारी रहेगा, रफ्तार टूडे के ग्रामीण पत्रकार की रिपोर्ट

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button