ताजातरीनप्रदेश

Tedx Hansraj College Presents Countdown All You Need To Know How Can You Participate Registration Process – पर्यावरण: Tedx और हंसराज कॉलेज कर रहे काउंटडाउन का आयोजन, आप ऐसे हो सकते हैं शामिल

सार

इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले 99 रुपये का भुगतान करना होगा। पेमेंट करने के लिए आप पेटीएम वॉलेट, फोन पे, जी पे (गूगल पे) और यूपीआई [email protected] का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

TEDx और हंसराज कॉलेज का कार्यक्रम काउंटडाउन
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

अगर आप पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं और प्रकृति को नुकसान से बचाने के लिए हो रहे प्रयासों से रूबरू होना चाहते हैं तो TEDx और हंसराज कॉलेज आपके लिए ‘काउंटडाउन’ लेकर आए हैं। यह कार्यक्रम 14 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। दरअसल, काउंटडाउन एक वैश्विक पहल है, जो जलवायु संकट से निपटने के लिए हो रहे प्रयासों को हकीकत में बदलने के लिए शुरू की गई है। काउंटडाउन देश के हर शहर, संस्थान, कंपनी और दुनिया के हर एक नागरिक को सहयोग के लिए आमंत्रित कर रहा है। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज शख्सियत भी शामिल हो रही हैं। 

कार्यक्रम में शामिल होंगी ये शख्सियत
गौरतलब है कि TEDx और हंसराज कॉलेज एक इच्छाशक्ति से विकसित हुई ऐसी पहल है, जो इच्छाशक्ति से भरपूर कहानियों और विचारों का प्रसार कर रही है। यही वजह है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेजों में से एक हंसराज कॉलेज को इस कार्यक्रम को होस्ट करने का सम्मान मिला है। इस कार्यक्रम में अंकुर वारिकू, आईएएस टीना डाबी, रिचर्ड रेखी, कमला भसीन, अविजीत दत्त आदि दिग्गज शरीक होंगे और अपने विचार साझा करेंगे। 

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले 99 रुपये का भुगतान करना होगा। पेमेंट करने के लिए आप पेटीएम वॉलेट, फोन पे, जी पे (गूगल पे) और यूपीआई [email protected] का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी 9999356475 नंबर पर हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आपको गूगल फॉर्म 
https://bit.ly/TEDxCountdownPass में अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। 

कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ये स्पीकर्स
14 नवंबर को वर्चुअली आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नैट जियो की फोटोग्राफर सारा हिल्टन, यूलू के सह-संस्थापक हेमंत गुप्ता, एथलीट, सोशल एक्टिविस्ट व भारत के प्लॉगमैन रिपु दमन बेवली, यूएन यंग लीड फॉर एसडीजी उदित सिंघल और इंटरनेशनल बिजनेस सुजलॉन के सीईओ तेजस परमान प्रमुख वक्ता होंगे। वहीं, 18 वर्षीय अपकमिंग सिंगर-सॉन्ग राइटर अखिल साहनी और मशहूर स्पोकन वर्ड आर्टिस्ट नायाब मिढा अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांधेंगे। 

विस्तार

अगर आप पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं और प्रकृति को नुकसान से बचाने के लिए हो रहे प्रयासों से रूबरू होना चाहते हैं तो TEDx और हंसराज कॉलेज आपके लिए ‘काउंटडाउन’ लेकर आए हैं। यह कार्यक्रम 14 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। दरअसल, काउंटडाउन एक वैश्विक पहल है, जो जलवायु संकट से निपटने के लिए हो रहे प्रयासों को हकीकत में बदलने के लिए शुरू की गई है। काउंटडाउन देश के हर शहर, संस्थान, कंपनी और दुनिया के हर एक नागरिक को सहयोग के लिए आमंत्रित कर रहा है। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज शख्सियत भी शामिल हो रही हैं। 

कार्यक्रम में शामिल होंगी ये शख्सियत

गौरतलब है कि TEDx और हंसराज कॉलेज एक इच्छाशक्ति से विकसित हुई ऐसी पहल है, जो इच्छाशक्ति से भरपूर कहानियों और विचारों का प्रसार कर रही है। यही वजह है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेजों में से एक हंसराज कॉलेज को इस कार्यक्रम को होस्ट करने का सम्मान मिला है। इस कार्यक्रम में अंकुर वारिकू, आईएएस टीना डाबी, रिचर्ड रेखी, कमला भसीन, अविजीत दत्त आदि दिग्गज शरीक होंगे और अपने विचार साझा करेंगे। 

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बता दें कि इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले 99 रुपये का भुगतान करना होगा। पेमेंट करने के लिए आप पेटीएम वॉलेट, फोन पे, जी पे (गूगल पे) और यूपीआई [email protected] का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी 9999356475 नंबर पर हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आपको गूगल फॉर्म 

https://bit.ly/TEDxCountdownPass में अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। 

कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ये स्पीकर्स

14 नवंबर को वर्चुअली आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नैट जियो की फोटोग्राफर सारा हिल्टन, यूलू के सह-संस्थापक हेमंत गुप्ता, एथलीट, सोशल एक्टिविस्ट व भारत के प्लॉगमैन रिपु दमन बेवली, यूएन यंग लीड फॉर एसडीजी उदित सिंघल और इंटरनेशनल बिजनेस सुजलॉन के सीईओ तेजस परमान प्रमुख वक्ता होंगे। वहीं, 18 वर्षीय अपकमिंग सिंगर-सॉन्ग राइटर अखिल साहनी और मशहूर स्पोकन वर्ड आर्टिस्ट नायाब मिढा अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांधेंगे। 

Source link

Related Articles

Back to top button