क्राइमदुनिया

Russia-Ukraine War Live रूसी सेना ने कीव, खारकीव और चेर्निहाइव में बरसाए गोले, 375000 यूक्रेनी छोड़ पोलैंड भागे

रफ्तार टुडे । रूसी सैनिकों ने अर्टलरी से Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया (AP)
रूसी सैनिकों ने अर्टलरी से Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया। #Today को जो अपने विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिलेगी है की रूसी सेना ने कीव, खारकीव और चेर्निहाइव में बरसाए गोले बरसाए है। उन्हें देख 375000 यूक्रेनी छोड़ पोलैंड भागे चुके हैं।

रूसी हमले में अब 352 यूक्रेनी लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 16 बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेनी डिप्लोमैट ने UNGA की मीटिंग में इस बारे में जानकारी दी। यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक की लड़ाई में लगभग 5,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेनी सेना ने लगभग 151 टैंक, 29 विमान और 29 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया है।

Ukrain

यूक्रेन पर रूस के हमले का मंगलवार को छठा दिन है। इस संकट को हल करने की डिप्लोमैटिक कोशिशें भी जारी हैं। सोमवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने बेलारूस की सीमा पर सीजफायर (Ceasefire) को लेकर बैठक की।इसमें यूक्रेन ने अपने क्षेत्र से सभी रूसी बलों के पीछे हटने की मांग की है। पहले दौर की वार्ता के बाद अब दोनों देश दूसरे दौर की बातचीत की योजना बना रहे हैं।
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में विशेष सत्र बुलाया गया. बैठक के दौरान यूक्रेनी डिप्लोमैट सर्गेई किस्लिट्सिया ने कहा कि अगर यूक्रेन नहीं बचता है, तो संयुक्त राष्ट्र भी नहीं बचेगा

रूसी हमले में अब 352 यूक्रेनी लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 16 बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेनी डिप्लोमैट ने UNGA की मीटिंग में इस बारे में जानकारी दी। यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक की लड़ाई में लगभग 5,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेनी सेना ने लगभग 151 टैंक, 29 विमान और 29 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया तथा रूसी सेना ने कीव, खारकीव और चेर्निहाइव में बरसाए गोले बरसाए है। उन्हें देख 375000 यूक्रेनी छोड़ पोलैंड भागे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button