आम मुद्दे

रेयान स्कूल के द्वारा की गई धोखाधड़ी के खिलाफ मेरठ मंडल के अपर आयुक्त से अभिभावकों ने की मुलाकात

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा अभिभावकों के साथ दाखिले एवं मासिक फीस के नाम पर की गई धोखाधड़ी एवं लूट की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग तक की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले अभिभावक मेरठ मंडल के अपर आयुक्त महेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापकों ने दाखिले के दौरान अभिभावकों को 50% छूट का वादा कर बच्चों के दाखिले कर लिए।

लेकिन 2 महीने बाद छूट खत्म करते हुए मासिक फीस 100% बढ़ा दी जिसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक जिला अधिकारी महोदय एवं धोखाधड़ी की रिपोर्ट पुलिस में की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।

चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि अभिभावकों ने एक शिकायत पत्र जेवर विधानसभा के विधायक धीरेंद्र सिंह को दिया था जिस पत्र पर कार्यवाही करते हुए मेरठ मंडल के अपर आयुक्त महेंद्र प्रसाद जांच अधिकारी बनाए गए।

अभिभावकों ने अपर आयुक्त महेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी तथ्य उनको सौंपे। अपर आयुक्त महेंद्र प्रसाद जी ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकरण का जल्द ही खुलासा करेंगे।

इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय सुशील कपासिया फतेह सिंह सुनील शर्मा सुंदर प्रजापति नीरज भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button