आम मुद्दे

Singa Pandit Update: सिंगा पंडित की टांगें तोड़ने वाले गिरफ्तार, रणदीप भाटी गैंग के 3 शूटर उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़े

देहरादून, रफ्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा में 3 नवंबर की शाम सिंगा पंडित नाम के युवक की दोनों टांगें तोड़ने वाले गिरफ्तार कर लिए गए हैं। रणदीप भाटी गैंग के 3 शार्प शूटर हैं, जिन्हें बीती रात करीब 12 बजे देहरादून में स्पेशल टास्क फोर्स क्लेमाउंट टाउन और पटेल नगर पुलिस स्टेशन ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। तीनों शार्प शूटर के कब्जे से दो यूएसए मेड पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने उत्तराखंड एसटीएफ को बताया है कि 3 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में सिंगा पंडित नाम के युवक पर हमला किया था।

उत्तराखंड एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर विपिन बहुगुणा ने क्लेमेंट टाउन पुलिस स्टेशन में शनिवार की देर रात एफआईआर दर्ज करवाई है। विपिन बहुगुणा ने बताया है कि वह कॉन्स्टेबल सुधीर केसला, रवि पंत, प्रमोद, हेड कांस्टेबल योगेंद्र चौहान और सब इंस्पेक्टर विकास रावत के साथ एसटीएफ कार्यालय से निकले थे।

तभी उन्हें मुखबिर ने बताया कि रणदीप भाटी गैंगस्टर के कुछ शार्प शूटर देहरादून में किसी वारदात को अंजाम देने आए हैं। यह लोग काले रंग की स्कॉर्पियो एचआर 98बी 0514 में सवार हैं। सब इंस्पेक्टर ने इस बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। अफसरों ने आदेश दिया कि ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर संदिग्ध वाहन की तलाश करें।

एसटीएफ की दूसरी टीम भी बुलाई गई। जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर दिलबर नेगी कर रहे थे। उन्हें जोगीवाला चौक पर चेकिंग करने के लिए भेजा गया। देहरादून शहर के क्लेमाउंट थाने से भी पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया।

देहरादून शहर के बीचों बीच पकड़े गए

एसटीएफ की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में बताया गया है कि शहर में नाकाबंदी करके काली स्कॉर्पियो की तलाश शुरू की गई। रात में करीब 11:20 बजे पर आशारोड़ी इलाके की तरफ से वह स्कॉर्पियो आती हुई नजर आई। इस जगह पर सड़क का निर्माण चल रहा है। लिहाजा, ट्रैफिक वन-वे था। जिसका फायदा पुलिस को मिला। जब स्कॉर्पियो कार रॉन्ग साइड वाली सड़क पर आई तो उसे एसटीएफ और पुलिस के वाहनों ने चारों ओर से घेर लिया। स्कॉर्पियो कार में 3 लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने हथियारों के बल पर बाहर निकाला।

इनमें एक कार ड्राइव कर रहा था। दूसरा ड्राइविंग सीट के बराबर वाली सीट पर बैठा हुआ था और तीसरा पीछे वाली सीट पर बैठा था। कार ड्राइव करने वाले युवक की पहचान गौरव उर्फ सोनू पुत्र कृपाल सिंह के रूप में हुई है। यह करीब 22 साल का युवक है और बागपत जिले में थाना चांदीनगर क्षेत्र का रहने वाला है। इसके कब्जे से एक कंट्री मेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गौरव की बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान हरपाल पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है। वह हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गूजरवाली गांव का रहने वाला है। उसके पास से पॉइंट 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। जिस पर ‘मेड इन यूएसए’ लिखा हुआ है। यह ऑटोमेटिक पिस्टल है। स्कॉर्पियो कार में पिछली सीट पर बैठे शूटर की पहचान गौरव चंदीला पुत्र सुखबीर चंदीला के रूप में हुई है। इसकी उम्र 23 वर्ष है। गौरव चंदीला हरियाणा में फरीदाबाद जिले के भतौला गांव का निवासी है।

उत्तराखंड एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवकों को पुलिस क्लेमाउंट थाने लेकर पहुंची। वहां इनसे पूछताछ की गई। इन लोगों ने बताया कि रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर रणदीप भाटी के कहने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। इन्होंने 3 नवंबर को रणदीप भाटी के कहने पर ग्रेटर नोएडा में सिंगा पंडित नाम के युवक पर हमला किया। उसकी दोनों टांगे तोड़ दीं। जिसके लिए देहरादून में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे। इसी सिलसिले में देहरादून पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button