देशप्रदेशराजनीति
Trending

कन्हैया कुमार और उदित राज का प्रदेश कांग्रेस में ही था विरोध, चाहते थे स्थानीय प्रत्याशी, अब कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी फाइनल होने के बाद चुप कर करेंगे विरोध

दिल्ली, रफ्तार टुडे। सात लोकसभा सीटों के संग्राम में कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी तो घोषित कर दिए लेकिन खासी जद्दोजहद के बाद भी नामों पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई। उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज के नाम पर प्रदेश कांग्रेस का खासा विरोध था लेकिन पार्टी आलाकमान ने प्रदेश के विरोध को दरकिनार कर इन दोनों को टिकट दे दिया अभी आराम है कि कांग्रेसी अब खुलकर नहीं चुप होकर विरोध करेंगे।

यही वजह है कि टिकटों की घोषणा के साथ ही दिल्ली कांग्रेस के तमाम नेताओं का मुंह फूल गया है। खुलकर तो कोई नहीं बोल पा रहा, लेकिन जिस टोन में बोल रहे हैं उससे साफ है कि टिकट बंटवारे से संतुष्ट नहीं हैं।

कन्हैया कुमार का हो रहा था विरोध

प्रदेश कांग्रेस के स्तर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार का लगातार विरोध हो रहा था। प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली या फिर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिए जाने की मांग की जा रही थी। इसी तरह उत्तर पश्चिमी सीट से उदित राज की जगह भी पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान या फिर पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार को टिकट दिए जाने की सिफारिश स्क्रीनिंग कमेटी ने की थी।

bpj6mv7 manoj tiwari kanhaiya kumar 625x300 14 April 24

चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल की मांग चौतरफा थी, उनको टिकट दिए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि सिर्फ एक मात्र जेपी अग्रवाल का टिकट ही सही मायने में सही है, बाकी तो बस पार्टी का भगवान मालिक है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button