Uncategorized

समसारा विद्यालय ने सीबीएसई के 2023-24 के 10 वीं व 12वीं के नतीजों में किया उत्तम प्रदर्शन

समसारा विद्यालय ने सीबीएसई के 2023-24 के 10 वीं व 12वीं के नतीजों में किया उत्तम प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। कक्षा दसवीं व बारहवीं का सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होने पर समसारा विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गईl जिसमें से कक्षा दसवीं में महत्वपूर्ण उपलब्धि रही पार्थ सिंह  राजपूत की  जिन्होंने  सर्वाधिक 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये l द्वितीय स्थान पर रहीं आरज़ू गर्ग जिन्होंने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और तृतीय स्थान पर रहे मयंक झा जिन्होंने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये l कक्षा बारहवीं में विज्ञान विभाग में अक्षद धामा ने  96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए  द्वितीय स्थान पर रहे अर्श धामा जिन्होंने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये l 

कॉमर्स विभाग की नंदिनी चौधरी ने सर्वाधिक 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए l द्वितीय स्थान पर दीपांशु भाटी रहे जिन्होंने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए l कला विभाग में शालू ने सर्वाधिक अंक  प्राप्त किए जिनका प्रतिशत रहा 95.2 l  द्वितीय स्थान पर राजन सिंह रहे जिन्होंने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए l 

समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने 10 वीं व  12वीं के नतीजों पर अत्यंत खुशी जताई और इसे विद्यार्थियों के साथ- साथ अध्यापकगणों और अभिभावकों की मेहनत का भी परिणाम बताया l उन्होंने समसारा विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी l समसारा विद्यालय की प्रबंधन समीति के सदस्यों ने भी समस्त समसारा परिवार को दसवीं व बारहवीं के नतीजों के लिए बधाई दी l

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button