- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Faridabad
- People Created A Ruckus Regarding The Activities Going On In Oyo Hotel, Complained To The Corporation Commissioner, Demanding Action
फरीदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ओयो होटल के खिलाफ हंगामा करते लोग
एनआईटी एक स्थित ओयो होटल में चल रही गतिविधियों से परेशान आसपास के लोगों ने जमकर हंगामा किया और निगम कमिश्नर को शिकायत देकर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। स्थानीय लोगों ने होटल से निकलती एक स्कूली छात्रा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
एनआईटी निवासी मनीष सिंह, सतीश भाटिया, राजू अरोड़ा, हरेंद्र अरोड़ा, शिल्पा भाटिया, अंजू अरोड़ा, राजेश बाला, गुरूमीत कौर आदि का कहना है कि कुछ दिन पहले नगर निगम ने एनआईटी एफ ब्लॉक स्थित ओयो को सील कर दिया था, लेकिन निगम अधिकारियों की मिलीभगत की इसको फिर खोल दिया गया। यहां होने वाली गतिविधियों का असर उनके बच्चों पर पड़ रहा है। हर दिन अनजान लोगों की गाड़ियां उनके घरों के सामने खड़ी होती है। युवक और युवतियां ओयो में आते फिर एक घंटे बाद ही चले जाते हैं। इससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद होटल में आई एक स्कूली छात्रा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने निगम कमिश्नर को शिकायत देकर ओयो होटल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।