आम मुद्दे

नोएडा में ब्राह्मण सम्मेलन, सांसद डॉ महेश शर्मा और समाजसेवी शैलेंद्र शर्मा, पीयूष द्विवेदी का ऐलान, परशुराम भवन के निर्माण में देंगे , 1.11 करोड़ रुपये

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा हर समाज का सम्मान किया है। हमें आपस में मनमुटाव न रखकर हर क्षेत्र में आगे आना होगा

नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर-94 स्थित बालिका इंटर कॉलेज में ब्राह्मण सर्व समाज का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में अलग-अलग ब्राह्मण गोत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का शुभारंभ भगवान परशुराम की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ.महेश शर्मा और अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शैलेंद्र शर्मा उर्फ शालू पंडित, और पीयूष द्विवेदी रहे। सांसद डॉ महेश शर्मा ने 51 लख रुपए परशुराम भवन के लिए दान दिए। शालू पंडित ने किया 51 लाख रुपए योगदान का ऐलान इसके अलावा पीयूष द्विवेदी ने 11 लाख देने को एलान किया।

IMG 20231029 WA0029

सम्मेलन के दौरान सांसद महेश शर्मा ने जिले में परशुराम भवन के निर्माण पर सहमति बनी है। परशुराम भवन के निर्माण के लिए सांसद महेश शर्मा 51 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वही समाजसेवी शालू पंडित ने 51 लाख रुपए का योगदान देने की घोषणा की है। साथ ही समारोह में दादरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष बबली शर्मा, पीयूष द्विवेदी, राजेश शर्मा बरौला, योगेंद्र शर्मा, अविनाश शर्मा, समाजसेवी एच के शर्मा, समाजसेवी एडवोकेट गौरव शर्मा, एडवोकेट और पूर्व सचिव ललित शर्मा, पंडित नानक चंद शर्मा, पंडित परमानंद शर्मा, रजत शर्मा आदित्य घड़ियाल, करुणेश शर्मा और हंसराज द्विवेदी ने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

IMG 20231029 WA0028

सांसद महेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा हर समाज का सम्मान किया है। हमें आपस में मनमुटाव न रखकर हर क्षेत्र में आगे आना होगा। ब्राह्मण समाज के युवा शिक्षा, रोजगार एवं राजनीति क्षेत्र में आगे आएं तभी समाज का विकास होगा। ब्राह्मण समाज का कोई व्यक्ति राजनीति, रोजगार एवं अन्य कार्य में हिस्सा ले रहा है तो समाज के लोगों को उसका साथ देना चाहिए, तभी समाज आगे बढ़ सकेगा। वहीं, बेटियों को भी शिक्षित बनाना चाहिए। जिससे वे अपना भविष्य तय कर सकें।

IMG 20231029 WA0027

डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सभी के आराध्य भगवान हैं और सत्य सनातन धर्म के प्रेरक हैं। उन्होंने भगवान परशुराम के जीवन आदर्शों से प्रेरित होकर समाज के उत्थान को संघर्ष करने की जरूरत पर जोर दिया है।

IMG 20231029 WA0026

इस समारोह को सफल बनाने में पंडित राजेश शर्मा, पंडित दिनेश शर्मा,पंडित अमित शर्मा, एडवोकेट अंकुश शर्मा और पंडित पुष्कर शर्मा, उधम पंडित, पंडित सोनू शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि रोहित शर्मा, का अहम योगदान रहा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button