आम मुद्दे

सीएम योगी आदित्यनाथ से करी कार्रवाई की मांग,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने भाजपा नेता की आबादी तोड़ी, अफसरों और भू-माफिया किसानों पर ढहा रहे जुल्म

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। विकास प्राधिकरण के खिलाफ 52 दिनों से किसान धरना दे रहे हैं। पूरा विपक्ष अथॉरिटी और सरकार पर आगबबूला है। अब अथॉरिटी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नेता भी खड़े हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खोदना खुर्द गांव में अवैध अतिक्रमण बताकर निर्माण ध्वस्त किए हैं। इनमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल पंडित के निर्माण को भी गिराया गया है। उनका कहना है कि मूल आबादी और श्रेणी 6(2) के खसरा नम्बर 336 में सड़क के नाम ध्वस्तीकरण किया गया है। असल में भू-माफिया से मिलकर प्राधिकरण के कुछ अफसरों ने जबर्दस्ती किसानों के घर तोड़े हैं।

अनिल पंडित का आरोप है, “ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर जितेंद्र यादव और एक अन्य कर्मचारी की भू-माफिया से मिलीभगत है। इस मामले की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की जाएगी। इन लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। किसानों की आबादी तोड़ने का हर्जाना ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण दे।
जेसीबी मशीनों से निर्माण को गिराया गया। अथॉरिटी का कहना है कि यह अवैध निर्माण है और यहां बनने वाली सड़क के लिए बढ़ा बना हुआ था।

ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण का नंगा नाच खोदना खुर्द की मूल आबादी श्रेणी 6/2 के खसरा नम्बर 336 मे सडक के नाम पर भू-माफियाओ से मिलकर जबर्दस्ती किसानों के आज घर तोडे जिसमे JE जितेंद्र यादव व ग्रैटर नौएडा का एक कर्मचारी छोंकर की मिलीभगत बताते है।
माननीय #cmyogiadityanathji जी इन लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें व किसानों की आबादी तोडने का हर्जाना ग्रैटर नौएडा प्राधिकरण दे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button