देशप्रदेश

Two members of Mirchi gang belonging to West Bengal arrested | पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले मिर्ची गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
orig capture3 1639769609

दिल्ली में सक्रिय मिर्ची गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में इस गैंग ने एक शख्स को टारगेट कर उसकी स्कूटी की डिग्गी में रखे पांच लाख रुपए चुराए थे। पुलिस ने इनके पास से पंद्रह हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है इनके पकड़े जाने से छह मामले सुलझा लिए गए हैं। आरोपियों की पहचान छवि ग्वाला (61) और मंजीत ग्वाला (30) के तौर पर हुई। ये दोनों मूलरुप से वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं।

डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक सागर सिंह कल्सी ने बताया दस दिसंबर को विश्वास नगर निवासी केशव धिंगरा ने लाहौरी गेट थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें बताया गया वह शाम को स्कूटी से खारी बावली जा रहा था। जब वह चर्च मिशन रोड पहुंचा तो उसे गर्दन में खूजली होनी महसूस हुई। उसने स्कूटी रोक दी और वह गर्दन धोने चला गया। जब वह वापस आया तो उसे स्कूटी की डिग्गी खुली मिली, जिसमें रखे पांच लाख रुपए गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक कर बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की गई। पंद्रह दिसंबर को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के बाद फतेहपुरी चौक पर ट्रैप लगा पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

वारदात से मिली रकम को अपने रिश्तेदार के खाते में डाल देते थे
पूछताछ में आरोपियों ने हिंदी का ज्ञान नहीं होने की दलील दी, जिस वजह से पुलिस को इनसे बात करने के लिए ट्रांसलेटर की मदद लेनी पड़ी। आरोपियों ने बताया वे मिर्ची गैंग के सदस्य हैं। पांच छह घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यहां दिल्ली में वे दस पंद्रह दिन के लिए आए हुए थे जो अभी आनंद विहार इलाके में किराए पर रह रहे हैं। ये चयनित किए गए टारगेट पर पीछे से लाल मिर्च फेंक देते थे। जब पीड़ित खूजली करता या फिर उसे धोता ताे वे मौका देख उसका कीमती सामान चुरा लेते। चोरी की रकम वे अपने रिश्तेदार के बैंक अकाउंट में डाल देते थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button