आम मुद्दे
Trending

श्रीकांत त्यागी व डॉक्टर महेश शर्मा मामले में बोले लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, गौतमबुद्धनगर में अधिकारी और नेताओं का गठजोड़

लगाए गंभीर आरोप,बोले हो रही गृहयुद्ध कराने की साजिश, अपर मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

नोएडा, रफ्तार टुडे।
श्रीकांत व डॉक्टर महेश शर्मा मामले में बोले लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर गौतमबुद्धनगर में अधिकारियों और नेताओं का गठजोड़, गृहयुद्ध कराने की साजिश। अपर मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग।

गौतमबुद्धनगर जनपद में पिछले दिनों एक व्यक्ति द्वारा ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला को अपमानित एवं वैश्य समाज के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया जिसकी वीडियो ऑडियो समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई मामला संज्ञान में आने पर कई व्यक्ति उस व्यक्ति के समर्थन में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस विषय को गंभीरता से लिया था इस मामले में कुछ स्थानीय नेता और जनपद के बड़े अधिकारी सांसद डॉ महेश शर्मा के जो विरोधी हैं उन्होंने इस अभियान के तहत प्रशासन के लिए आंखों की किरकिरी बन चुके डॉ महेश शर्मा और भाजपा को निशाना बनाया

उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों गौतमबुद्धनगर में लगातार जातीय व्यवस्था एवं कटुता बड़ी है इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है जिसके तहत एक पैटर्न के तहत गुर्जर राजपूत, ठाकुर बनिया यादव गुर्जर त्यागी बनिया और ब्राह्मण त्यागी समाज के बीच कटुता उत्पन्न होना संदेह पैदा करता है जिससे पूरे देश में आपसी टकराव के कारण गृह युद्ध कराने की मंशा थी जो बुद्धिजीवियों के कारण टल गई।

9A5862A3 082F 4FBB 821C 9337DCD19042

उन्होंने कहा कि दादरी में सम्राट मिहिर भोज प्रकरण के तहत गुर्जर और राजपूत समाज में भी कटुता उत्पन्न करने का पूरा प्रयास किया गया जबकि गोत्र और वंशावली के अनुसार गुर्जर और राजपूत समाज एक हैं इसी प्रकार अब एक ही गोत्र और वंशावली से आने वाले ब्राह्मण और त्यागी समाज के बीच षड्यंत्र के तहत जातीय वैमनस्यता पैदा करने का प्रयास किया गया उन्होंने अपने पत्र में जिक्र किया है कि मैं बहुत स्तब्ध रह गया जब नोएडा में किसी काम के लिए गया तो वहां मेरे परिचित रहे एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात हुई जो गाजियाबाद में लंबे समय तक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आप की सरकार में अधिकारी इतने ताकतवर हो गए हैं कि वही स्वयं नेता हैं अधिकारी और ठेकेदार का काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि डॉ महेश शर्मा द्वारा इस प्रकरण के बाद एक बड़े अधिकारी एवं उनकी टीम के कुछ साथियों के खिलाफ सख्ती से निष्पक्ष कार्यवाही के लिए शासन को कहा गया इस प्रकरण को षड्यंत्र के तहत मामले को तूल दिया गया है उन्होंने कहा कि रविवार को जो रैली हुई।

उन्हें उसमें भी अधिकारी द्वारा परिवहन टेंट के अतिरिक्त भीड़ के रूप में स्थानीय लोगों तक की व्यवस्था कराई गई है जो अपने आप में एक गंभीर विषय है इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने हिंदू समाज के ताने-बाने को नष्ट करने के लिए गौतमबुद्धनगर में कुछ लोग सक्रिय कर दिए हैं जो हिंदू समाज के बीच लगातार जातीय व्यवस्था बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

जिसका केंद्र गौतमबुद्धनगर है क्योंकि यह मीडिया समूह का गढ़ है और हाईप्रोफाइल विधानसभा नोएडा से पंकज सिंह भी रिकॉर्ड मतों से जीतकर विधायक बने हैं इसलिए जाति एवं वैमनस्यता फैलाकर जातीय समीकरण को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है और कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और एक उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच की जाए जिससे भविष्य में संभावित अन्य जाति व्यवस्था और टकराव को टाला जा सके और इस तरह के गृहयुद्ध जैसे हालातों को टाला जा सके।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button