ताजातरीनराजनीति

Noida News: नोएडा प्राधिकरण का किसानों के प्रति तानाशाही रवैए, किसान हातम सिंह की पुस्तैनी जमीन पर उच्चन्यायालय के यथास्थिति स्टे को बाद भी ध्वस्त करने की कार्यवाही के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

नॉएडा, रफ़्तार टुडे। नोएडा विकास प्राधिकरण का किसानों के प्रति तानाशाही रवैए और किसान हातम सिंह भाटी की पुस्तैनी जमीन पर बनी दुकानों को उच्चन्यायालय के यथास्थिति स्टे को बाद भी ध्वस्त करने की कार्यवाही के विरोध मैं भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मैं किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन नोएडा-सैक्टर 142 शहदरा गांव मै 129 दिनों से लगातार जारी है।

आगामी 26 जून को धरनास्थल पर किसानों की महापंचायत होगी किसानों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दिल्ली स्थित आवास को घेरने का ऐलान किया हुआ है । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि महापंचायत के लिए संगठन के कार्यकर्ताओ की टीम नोएडा के गांवों मै किसानों से जनसंपर्क साधकर महापंचायत मै आने की अपील कर रहे हैं हर गांवों से किसानों का भारी समर्थन मिल रहा है ऊधर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने देश के बडे किसान संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से फोन काल कर महापंचायत मैं आने का निमंत्रण भेज दिए है जो सभी ने स्वीकार कर लिया है। महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल महिलाओ की कमान संभाले हुए है जो भारी मात्रा मैं महिलाओ के साथ महापंचायत मैं पहुंचेगीं।

IMG 20240623 WA0023

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊधम नम्बरदार, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश भाटी, प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी,प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष महकार भाटी, जिला महामन्त्री ब्रह्रम सिंह, ग्राम अध्यक्ष लखमीचंद आदि किसान मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button