देशप्रदेश

The business organization warned – keep in mind the Kovid protocol; CTI worried about people not applying masks | व्यापारिक संगठन ने चेताया-कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान जरूर रखें; सीटीआई लोगाें के मास्क न लगाने से चिंतिंत

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • The Business Organization Warned – Keep In Mind The Kovid Protocol; CTI Worried About People Not Applying Masks

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
orig untitled 21 1635895609

कोरोना की संभावित लहर से पहले दिवाली के अवसर पर बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ को लेकर व्यापारिक संगठन चेंबर ऑफ ट्रेन इन इंडस्ट्री (सीटीआई) ने सीटीआई चिंता जाहिर की है। सीटीआई ने कहा है कि बजारों में दिवाली पर खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित कर दिल्ली सरकार के एसडीएम औ पुलिस नियंत्रित करें। कोरोना महामारी की आशंकाओं को लेकर इसके लिए सीटीआई ने दिल्ली पुलिस व प्रशासन को पत्र लिखकर भीड़ पर नियंत्रण रखने की मांग की है।

दिवाली के अवसर पर सीटीआई सदर बाजार, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, करोल बाग, कमला नगर, चांदनी चौक, शाहदरा, राजौरी गार्डन, तिलक नगर आदि बड़े बाजारों में कोरोना नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। सीटीआई ने दिल्ली के सभी जिलों के डीएम और डीसीपी को पत्र लिखा है। इसमें बाजारों में भीड़ नियंत्रित और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है। सीटीआई ने 11 डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और 15 डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस को पत्र लिखा है।

अगले 2 दिन तक काफी ज्यादा बाजारों में भीड़ देखने को मिलेगी
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा है कि बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है। दीपावली व्यापारियों का सबसे बड़ा त्योहार है। ऐसे में बाजारों में भीड़ होना स्वभाविक है। दिल्ली के बड़े बाजार जोकि समानों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एशिया का मेन पॉइंट है।
यहां से देश के अलग-अलग राज्यों में सामान जाता है, इसलिए त्योहारों के मौसम में यहां काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन इस भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है। दिल्ली बाजार भीड़ सीटीआई की ओर से कहा गया है कि इन दिनों मिठाई, बर्तन, कपड़े, सजावटी सामान, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, गिफ्ट आइटम, किराना और गाड़ियों की जमकर बिक्री हो रही है। अगले तीन दिन तक काफी ज्यादा बाजारों में भीड़ देखने को मिलेगी। जिसके लिए जिले के डीएम और डीसीपी को सख्त निगरानी रखनी होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button