Uncategorizedदुनिया

Live Breaking news रूस ने किया हमला, यूक्रेन के कीव में युद्ध के साइरन की आवाजें, रूस से उलटी तरफ भाग रहीं गाड़ियां


@gauravsharma030, रफ्तार टुडे।
(Russia Attacks Ukraine) : रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। कीव, डोनबास खार्कि, ओडेसा समेत कई इलाकों में धमाके सुने गए। मौके पर मौजूद रिपोर्टर्स ने सोशल मीडिया पर कई विजुअल्‍स शेयर किए हैं जिनमें विस्‍फोट का गुबार देखा जा सकता है। यूक्रेन के कई इलाकों में अफरातफरी का माहौल है। कीव में लंबे जाम की सूचना है, लोग भाग रहे हैं। एयर साइरन के जरिए भी लोगों को चेतावनी दी गई। यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने के बाद वहां कैसी स्थिति है, लाइव रिपोर्ट्स रफ्तार टुडे के साथ देखिए।

यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर अटैक के साइरन की आवाजें गूंज रही हैं। सुबह से कई धमाके सुनाई दे चुके हैं। कीव की सड़कों पर रूस से उलटी दिशा की तरफ गाड़ियां दौड़ती दिखाई दे रहे हैं। कीव में मौजूद सीएनएन के रिपोर्टर्स के मुताबिक सुबह से कीव में लगातार धमाके सुनाई दे रहे हैं।

एक पत्रकार मुताबिक , यूक्रेन के राष्‍ट्रपति के कार्यालय ने यह फोटो भेजी है। कीव में मौजूद CNN की टीम ने भी तेज धमाकों की आवाज सुनी।

पूर्वी यूक्रेन के नोवोलुहांस्‍के में आर्टिलरी शेलिंग से बर्बाद हुए घर के सामने पैट्रोलिंग करते यूक्रेन के दो सैनिक। सोशल मीडिया पर उत्तर-पूर्व में यूक्रेन के खार्कि, दक्षिण में ओडेसा और पूर्वी डोनेट्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में विस्फोटों की खबरें भी आई हैं।

Related Articles

Back to top button