आम मुद्देबिजनेस

दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर बनेगा यमुना प्राधिकरण सेक्टर 15 में कमर्शियल हब

यमुना प्राधिकरण का दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा एक कमर्शियल हब बनाने का सपना सीओ अरुण वीर सिंह ने किया साकार

जेवर, रफ्तार टुडे। यमुना प्राधिकरण का सेक्टर 15 पूरी तरह से दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर बसाया जाएगा जहां बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स मॉल कमर्शियल हब, बड़े पार्क, मनोरंजन पार्क, बड़े-बड़े शोरूम, रेस्त्रां, की पूरी चैन बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के वेयरहाउस, ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम कुछ कुछ अलग ऐसी मानो जैसे वाशिंगटन डीसी अमेरिका में या दुबई के सबसे हॉट स्पॉट की तर्ज पर बसाया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण से के सीईओ अरुण वीर सिंह का मानना है कि पूरे भारत में सबसे सुंदर और विशाल इस कमर्शियल हमको बनाया जाएगा । पूरा सेक्टर 15 सिर्फ कमर्शियल एक्टिविटीज के लिए होगा जहां हजारों की संख्या में एन आर आई सिटीजन वह भारत के अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों को सभी ब्रांडेड समान और घूमने फिरने के लिए अभी जो लोग एब्रॉड जाते हैं वह सभी सुविधाएं उन्हें यमुना प्राधिकरण सेक्टर 15 मैं मिलेंगी।

नोएडा के सेक्टर अट्ठारह गतिविधियों का मुख्य केंद्र है खरीददारी से लेकर सैर सपाटे के लिए दिल्ली एनसीआर के लोग सेक्टर अट्ठारह पहुंचते हैं थीम आधारित मॉल माल युवाओं में जबरदस्त आकर्षण हैं इसके अलावा नामचीन से लेकर स्थानीय खानपान वाले रास्ता बीमा पर उपलब्ध हैं लगभग सभी ब्रांड के शोरूम सेक्टर 18 में हैं खरीददारी से लेकर मौज-मस्ती के लिए लोग सेक्टर 18 पहुंचते हैं कई बैंक कार्यालय 2018 में है ।

ग्रेटर नोएडा में कमर्शियल बेल्ट में ही रेस्टोरेंट्स के लिए जगह है फूड स्ट्रीट वगैरह लेकिन कमर्शियल बेल्ट की खूबसूरती उसकी बिल्डिंगों के कारण थी जो धीरे-धीरे धूमिल होती जा रही है इन सभी चीजों को देखते हुए।

इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने देश विदेश के बड़े कमर्शियल सेंटर बनाने वालों की राय ली तब जाकर सेक्टर 15 का सपना साकार होने जा रहा है ।

पूरे एशिया के अंदर ऐसा कमर्शियल सेंटर जहां विश्वविख्यात शोरूम रेस्त्रां फूड चैन गारमेंट शोरूम और बार यानी आधुनिक जमाने की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यमुना प्राधिकरण जल्द ही नीलामी के आधार पर यहां जून तक 15 अगस्त से पहले लैंड आलोट करेगा।

भूखंडों का आवंटन नीलामी के आधार पर होगा जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसको भूखंड जाएगा जिसमें दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स मॉल ओं के लिए शोरूम ओं के लिए और मनोरंजन पार्क जैसे सभी कमर्शियल प्लाट नीलामी के आधार पर यानी बोली लगा कर दिए जाएंगे जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी उसको प्लाट आवंटन कर दिया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पूरे एशिया से लोग जब एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके सामने वह सपना साकार हो जिसके लिए वह लोग लंदन पेरिस वर्ली या वाशिंगटन निवास जाते हैं वह सब चीजें उन्हें यमुना प्राधिकरण के कमर्शियल सेंटर यानी उत्तर प्रदेश के कनॉट प्लेस में मिले।

Related Articles

Back to top button