आम मुद्दे

यूपी के ग्रेटर नोएडा में योगी बाबा का बुलडोजर गरीब पर चलता हुआ, जहां चलना चाहिए वहां नहीं चल रहा

अपनी ठेली बचाने के लिए एक गरीब परिवार बुलडोजर के नीचे लेट गया, फिर भी नहीं पसीजा नोएडा में निर्दयी अधिकारियों का दिल

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई बदस्तूर जारी है, जिसकी चौतरफा सराहना भी हो रही है। हालांकि इन सबके बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आती है, जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज उठे। ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के निर्दयी कर्मचारियों की हरकत से मानों आपका भी दिल भर आए। यहां ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के JCB ने गरीब की रोज़ी रोटी को तहस-नहस कर दिया। इस दौरान गरीब युवक अपने ठेले को न तोड़ने की दुहाई देते हुए JCB के नीचे लेट जाता है, लेकिन इन सरकारी कर्मचारियों को जरा भी फर्क नहीं पड़ा।

परी चौक के इस वीडियो में दिख रहा है कि अपने ठेले को जेसीबी से कुचलता देख उस शख्स की आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं। वह प्राधिकरण के कर्मचारियों से अपनी ठेली ना तोड़ने की भीख मांगता रहा, लेकिन कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा तो आखिर में ठेली चालक उस जेसीबी मशीन के नीचे ही लेट गया और उसकी ठेली को छोड़ने की मांग करता रहा।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की थू-थू हो रही है। लोग इन‌‌‌‌ निर्दयी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. वहीं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की इस कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button