चिटैहरा प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, लेखपाल को किया गया निलंबित
कानूनगो के द्वारा रिपोर्ट कराई गई दर्ज
दादरी, रफ्तार टुडे। चिटैहरा प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने लेखपाल को निलंबित किया गया। कानूनगो के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
ग्रेटर नोएडा दादरी चिटहेरा भूमि घोटाले के मामले में घोटाले के समय में तैनात शीतला प्रसाद लेखपाल को किया गया सस्पेंड।
लेखपाल पाए गए दोषी लेखपाल को किया सस्पेंड गैंगस्टर यशपाल तोमर ने 100 करोड़ की प्रॉपर्टी पर किया था बड़ा खेल जो भी किसान बीच में बना अर्चन उसी के खिलाफ दूसरे स्टेट में फर्जी मुकदमा लिखवा कर भेजा था।
जेल एक दर्जन से ज्यादा किसानों को फर्जी मुकदमे में भेजा था जेल इस मामले की भी हुई जांच शुरू ग्रेटर नोएडा के दादरी चिटहेरा भूमि घोटाला।
वहीं ग्राम वासियों ने एडीएम एल ए के पास जाकर अपने शपथ पत्र दे दिए हैं। शपथ दूध देने वालों में राम कुमार को पुत्र तुल्ला मेन थे। उनके साथ अन्य 4 व्यक्तियों ने अपना शपथ पद दिया
दादरी चिटहेरा भूमि घोटाले के मामले में घोटाले के समय में तैनात शीतला प्रसाद लेखपाल को किया गया सस्पेंड लेखपाल पाए गए दोषी लेखपाल को किया सस्पेंड गैंगस्टर यशपाल तोमर ने 100 करोड़ की प्रॉपर्टी पर किया था बड़ा खेल जो भी किसान बीच में बना अर्चन उसी के खिलाफ दूसरे स्टेट में फर्जी मुकदमा लिखवा कर भेजा था जेल एक दर्जन से ज्यादा किसानों को फर्जी मुकदमे में भेजा था। शीतला प्रसाद खुद घोटाले में शामिल हैं।