आम मुद्देस्वास्थ्य

कैलाश समूह के संस्थापक डा० महेश शर्मा साँसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कैलाश अस्पताल ग्रेटर नौएडा में “कैलाश हैल्थ कार्ड” का शुभारंभ किया गया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। कैलाश समूह के संस्थापक डा० महेश शर्मा साँसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा रविवार को कैलाश अस्पताल ग्रेटर नौएडा में “कैलाश हैल्थ कार्ड” का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और क्षेत्र के प्रतिष्ठित ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कैलाश अस्पताल ने इस अवसर पर “कैलाश हैल्थ ऐप” और “कैलाश होम केयर” सर्विस की भी जानकारी दी इस मौके पर सांसद डा० महेश शर्मा ने क्षेत्र क्षेत्रवासियों की हर संभव सहायता करते रहने का आश्वासन दिया उन्होंने बताया कि कैलाश हेल्थ कार्ड से लोगों को बहुत मदद मिलेगी अगर कोई दुर्घटना होती है या कोई इमरजेंसी होती है इस कार्ड से इलाज शुरू हो जाएगा।

जानें कार्ड लाभार्थियों को क्या-क्या सुविधा दी जाएगी

10 किलोमीटर तक रोगियों को मुफ्त एम्बुलेंस सेवा दी जाएगी।

जरूरतमंद लोगों को आरडब्ल्यूए के कहने पर 25 किलोमीटर तक मुफ्त एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराई जाएगी।

एक हजार रुपए तक की जाँच सुविधा मुफ्त दी जाएगी।

500 रुपये से अधिक की दवाई खरीदने पर मुफ्त होमेडेलीवेरी की सुविधा दी जाएगी।

पहले फिजियोथेरेपी सत्र पर 50% की छूट, ओपीडी – परामर्श, लैब और डायग्नोस्टिक सेवाओं पर 20% की छूट दी जाएगी।

आईपीडी – रूम, लैब और डायग्नोस्टिक पर 15% की छूट, स्वास्थ्य जांच पैकेजों पर अतिरिक्त 10% की छूट दी जाएगी।

आपको बता दें कि कैलाश हेल्थ कार्ड एक साल के लिए मान्य होगा, एक साल के बाद इसे पुनः रिन्युअल कराया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में देवेंद्र टाईगर, दीपक भाटी, कैलाश भाटी, विनोद प्रधान, आलोक, राजेंद्र प्रधान इलाबास, विनोद प्रधान सहदरा, हरीश्याम, अमित पहलवान, दिनेश भाटी, जीतेन्द्र, बेगराज भाटी, शेरसिंह भाटी, आलोक नागर, कृष्ण कान्त, अमित प्रभात, आर० पी० एस० यादव, रणजीत, राजेश भाटी, शतीश शर्मा, कर्मवीर फौजी आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button