जेवरराजनीति

BJP MLA News : गौ माता के संरक्षण की ओर बढ़ा एक और कदम, पौवारी में 6.90 करोड़ की लागत से बनी गौशाला का भव्य लोकार्पण

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह बोले— “गाय हमारी आस्था, संस्कृति और सभ्यता की पहचान, गौ रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य”

Greater Noida, Raftar Today। जेवर विधानसभा के दनकौर के पास स्थित ग्राम पौवारी में 6.90 करोड़ रुपये की लागत से बनी गौशाला का भव्य लोकार्पण हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) श्रीलक्ष्मी वीएस की विशेष उपस्थिति रही।

गौशाला का शुभारंभ क्षेत्र की बालिकाओं— चंचल शर्मा, प्रीति कश्यप, कोमल कश्यप, झलक, मुस्कान, अनुष्का नागर, वैष्णवी नागर, माही नागर, दीपिका नागर आदि के हाथों फीता काटकर हुआ। यह गौशाला 600 से अधिक बेसहारा गोवंशों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बनेगी, जहां उनके भोजन, चिकित्सा और देखभाल की पूरी व्यवस्था होगी।

गौशाला का निर्माण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गो सेवा प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण

गौ माता की रक्षा और संवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कई गौशालाएं बनाई जा रही हैं, जहां बेसहारा और बीमार गोवंशों की समुचित देखभाल की जा रही है।

गौशाला के निर्माण से न केवल गौवंश को आश्रय मिलेगा, बल्कि स्थानीय किसानों को गौ आधारित जैविक खेती को बढ़ावा देने का अवसर भी मिलेगा। इस गौशाला में गायों से प्राप्त गोबर और गौमूत्र का उपयोग खाद, जैविक कीटनाशक और अन्य प्राकृतिक उत्पादों के निर्माण में किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

गौ माता केवल पशु नहीं, हमारी संस्कृति की आत्मा हैं: जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह

गौशाला के उद्घाटन अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा—

“गाय सदियों से हमारी आस्था का प्रतीक रही है। गौ माता हमारे अतीत, हमारी संस्कृति और हमारे धर्म से गहराई से जुड़ी हुई हैं। गौ सेवा केवल एक धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि यह हमारे पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और समाज के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें अपने पूर्वजों की परंपराओं को जीवित रखते हुए गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे आना होगा।”

JPEG 20250131 170324 1180056774858376921 converted
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह बोले— “गाय हमारी आस्था, संस्कृति और सभ्यता की पहचान, गौ रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य”

उन्होंने आगे कहा—

“अगर हर परिवार एक गाय को अपनाए, तो यह न केवल आध्यात्मिक रूप से लाभकारी होगा, बल्कि पर्यावरण संतुलन और आर्थिक समृद्धि के लिए भी सहायक सिद्ध होगा। गौमूत्र और गोबर से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा, जो आज के समय में रासायनिक खेती का एक सशक्त विकल्प बन सकता है।”

जेवर विधायक ने किसानों को दिया खुशखबरी: अप्रैल से भरेंगी हवाई जहाज उड़ान

इस मौके पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा—

“जेवर विधानसभा अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आगामी अप्रैल 2025 से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे। जब यह एयरपोर्ट पूरी तरह से चालू हो जाएगा, तो यह क्षेत्र न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाएगा।”

विधायक ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि—

“2017 से पहले किसानों को सिर्फ़ गुमराह किया जाता था। तत्कालीन सरकारें केवल किसानों का शोषण कर रही थीं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अब किसानों को उनका हक़ मिल रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिना किसी विरोध और संघर्ष के भूमि अधिग्रहण हुआ, जो इस सरकार की संवेदनशीलता और ईमानदार नीतियों का प्रमाण है।”

पूर्व मंत्री हरिश्चंद भाटी ने विधायक की तारीफ की

इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिश्चंद भाटी ने विधायक धीरेन्द्र सिंह की सराहना करते हुए कहा—

“जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस क्षेत्र को प्रदेश, देश और दुनिया में एक नई पहचान दिलाई है। जो कार्य पहले असंभव लगते थे, उन्हें उन्होंने मुमकिन करके दिखाया है। वर्ष 2017 से पहले जेवर विधानसभा इस जनपद का सबसे पिछड़ा इलाका था, लेकिन अब यह विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।”

गौशाला में लगाई गई हरी चारे की व्यवस्था, गोवंश की देखभाल होगी प्राथमिकता

गौशाला में गोवंशों के खान-पान और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यहां हरा चारा, स्वच्छ पानी और चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, गौशाला में पशु चिकित्सकों की विशेष टीम तैनात रहेगी, जो बीमार और वृद्ध गायों का नियमित रूप से इलाज करेगी।

गौशाला की देखरेख के लिए विशेष समिति का गठन

गौशाला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक विशेष समिति का गठन किया है, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पशुपालन विभाग और ग्रामीणों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस समिति का मुख्य उद्देश्य गौशाला की गुणवत्ता बनाए रखना और इसे आत्मनिर्भर बनाना होगा।

JPEG 20250131 170324 4941854293513859783 converted
पौवारी में 6.90 करोड़ की लागत से बनी गौशाला का भव्य लोकार्पण

जेवर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की गौ सेवा वाहन

कार्यक्रम के अंत में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गौ सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन का उद्देश्य गौशाला के लिए भोजन, चारे और चिकित्सा आपूर्ति को सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा, उन्होंने गौशाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया, जिससे यहां हरियाली और पर्यावरण संतुलन बना रहे।

उद्घाटन समारोह में शामिल हुए गणमान्य व्यक्ति

इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें—

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (OSD) श्री अभिषेक पाठक
जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) श्री एके सिंह
जनरल मैनेजर (गौशाला) श्री आरके भारती
सीनियर मैनेजर श्री नागेन्द्र सिंह
कासना मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश भाटी
राम सिंह नेता जी, राकेश भाटी, श्रीनिवास प्रधान जी, मनोज भाटी डाढा
मास्टर उदयवीर सिंह, मनोज गर्ग, संजय प्रताप सिंह, एडवोकेट अमित भाटी
अमित शर्मा, नीरज शर्मा, जबर सिंह, शशांक भाटी, संजय सिंह (नगर पंचायत बिलासपुर चेयरमैन)

गौशाला के उद्घाटन के साथ ही जेवर विधानसभा में गौ सेवा और ग्रामीण विकास के लिए एक और मजबूत कदम बढ़ाया गया है।


#GreaterNoida #JewarAirport #Gaushala #CowProtection #Gaumata #RaftarToday #UPGovt #CMYogi #DhirendraSingh #YogiAdityanath #FarmersWelfare #OrganicFarming #AnimalWelfare #NoidaNews #Development #CowShelter


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

📲 Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

🐦 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button