ताजातरीनप्रदेशराजनीति

सोशल मीडिया पर जातिवाद में बंटा जेवर विधानसभा, वायरल हो रहा है धीरेन्द्र सिंह का विरोध

Breaking News जेवर में अवतार सिंह भड़ाना की हार का कारण बनेगें दो गुर्जर प्रत्याशी ?

विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह वे राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी गठबंधन से अवतार सिंह भड़ाना के समर्थक पूरे चुनाव को गुर्जर वर्सेस ठाकुर करने का प्रयास कर रहे

सोशल मीडिया पर लगातार गुर्जर शेर को जिताना है भड़ाना को लाना है इस तरीका के स्लोगन का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि दूसरी तरफ ठाकुर नौजवान एक मुक्त होकर धीरेंद्र सिंह को लाना है के नारे लगा रहे है

गुर्जर और ठाकुर समाज ने शुरू की खेमेबंदी 50 हजार वोटों वाला ब्राह्मण मौनधारण करके बैठा है

Raftar Today । गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा सीट पर जातिवाद अपना रंग दिखा रहा है भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह व राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी गठबंधन से अवतार सिंह भड़ाना के समर्थक पूरे चुनाव को गुर्जर वर्सेस ठाकुर करने का प्रयास कर रहे हैं सोशल मीडिया पर लगातार *गुर्जर शेर को जिताना है भड़ाना को लाना है* इस तरीका के स्लोगनों का इस्तेमाल कर रहे हैं

 

जबकि दूसरी तरफ *ठाकुर नौजवान एक भी धीरेंद्र सिंह को लाना है आएंगे तो योगी ही* स्लोगन के साथ चुनाव को को गरमाने का प्रयास कर रहें है।
जेवर विधानसभा ठाकुर और गुर्जर बहुल है दोनों ही प्रत्याशियों के पास जहां अवतार सिंह भड़ाना के साथ मुसलमानों का जोर है वही ठाकुर धीरेंद्र सिंह के साथ ब्राह्मण व वैश्य साथ मे हैं अभी दलित और जाट मतदाता मौके की नजाकत को देख रहा है यदि बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी वह कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी चुनाव में वापसी करते हैं तो अवतार सिंह भड़ाना का बडा समर्थक वर्ग गुर्जर बंट जाएगा वहीं दूसरी ओर स्थानीय भाटी और नगर गोत्र के गुर्जर बड़े असमंजस में हैं।

उनके सामने जहां जेवर विधानसभा को फिर से गुजर सीट व गुर्जर कैंडिडेट को जिताने की चुनौती हैं वही ठाकुर समाज भी अपनी सीट को गुर्जरों के हाथ में जाता हुआ नहीं देखना चाहता।। आने वाले समय में गुर्जर वह राजपूतों के बीच इस सीट पर घमासान होना तय है दोनों ही जातियां 60- 60 हजार वोटों के साथ आमने सामने खड़ी हैं जहां ठाकुर धीरेंद्र सिंह को योगी और मोदी पर भरोसा है।

वहीं अवतार सिंह भड़ाना को जयंत चौधरी और अखिलेश यादव से बडी उम्मीद हैं जेवर विधानसभा पर वर्तमान विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह को अपने समाज का एकमुश्त साथ मिलने जा रहा है वहीं पर गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के सामने सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस व बसपा के गुर्जर प्रत्याशी हैं दोनों ही उनकी जीत में रोड़ा बन कर खड़े हैं। दूसरी ओर भाजपा का सोशल मीडिया प्लेटफार्म बहुत मजबूत है जैसे ही अवतार भड़ाना समर्थक पोस्ट डालती है ।

उस पर भाजपा समर्थक टूट पड़ते हैं और जय श्री राम जीतेंगे तो धीरेंद्र सिंह जैसे स्लोगन लिखने लगते हैं दूसरी तरफ विधायक धीरेंद्र सिंह की पोस्टों पर भी गूजर नौजवान अवतार भड़ाना जिंदाबाद जीतेंगे तो भड़ाना ही जैसे लिखकर नोकझोंक शुरू हो जाती है और कई बार तो रफ्तार टुडे की सोशल टीम ने देखा है कि गुर्जर नौजवानों और राजपूत नौजवानों में काफी नोकझोंक हो जाती है अभी चुनाव दूर है लेकिन ऐसा ही रहा तो जेवर में दोनों जातियों के बीच सोशल मीडिया पर जो जहर फैलाया जा रहा है यह तनावपूर्ण वातावरण बना देगा चुनाव तो 10 फरवरी को समाप्त हो जाएगा लेकिन क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव लगातार खराब हो रहा है दूसरी ओर *भाजपा की अंदरूनी कल है भी वर्तमान विधायक धीरेंद्र सिंह का सिरदर्द बनी हुई है* भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता अभी भी क्षेत्र में धीरेंद्र सिंह को चुनाव लड़ाते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं।

जब भाजपा कार्यकर्ताओं से रफ्तार टुडे ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया धीरेंद्र सिंह का अहंकार और उनकी कार्यशैली जो पिछले 5 साल रही है उसी का परिणाम है कि कार्यकर्ता घरों से नहीं निकल रहे हैं *जिले में रहने वाले भाजपा के एक बड़े नेता जिनकी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान है* जब तक वह गांवों का दौरा नहीं करेंगे तब तक कार्यकर्ता चुनाव लड़ाने के लिए मैदान में नहीं आएंगे। ऐसा जेवर में रहने वाले एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने नाम ना छापने की शर्त पर रफ्तार टुडे को बताया। उन्होंने कहा वर्तमान विधायक धीरेंद्र सिंह अभी भी अहंकार में चुनाव लड़ रहे हैं कार्यकर्ताओं को अपमानित करना वह अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं।

यदि यही परिस्थितियाँ रही तो जेवर चुनाव भाजपा के लिए काफी कठिन साबित हो सकता है रफ्तार टुडे ने जब जिले के संगठन वह क्षेत्रीय कमेटी के लोगों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही नेताओं का मनमुटाव दूर करने का प्रयास सिर्ष नेतृत्व करेगा। अब देखते हैं अवतार सिंह भड़ाना और ठाकुर धीरेंद्र सिंह के बीच चल रहा टक्कर का चुनाव किस मोड़ पर लेकर जाएगा।

*रफ्तार टुडे नजर बनाये रखेगा*

Related Articles

Back to top button