ताजातरीनप्रदेशराजनीति

UP election, जेवर से लोकदल व सपा उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना मैदान छोड़कर भागे?

सूत्र बता रहे हैं कि यह अवतार सिंह भड़ाना की चाल हो सकती है मीडिया में लाइम लाइट में आने के लिए

लोकदल के सूत्र बता रहे हैं कि वह चुनाव छोड़ चुके है  लोकदल व समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार भी  तय कर लिया है।

और बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि वह योगी और सरकार से डर कर भाग गए हैं। अब कैसे आएगा सम्राट मिहिर भोज का सम्मान

Jewar रफ्तार टुडे । उत्तर प्रदेश के जेवर विधानसभा सीट (Jewar Assembly Seat) से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। इस सीट पर रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरने वाले ‘धनपति’ एव बाहुबली नेता अवतार सिंह भड़ाना ने मैदान छोड़ दिया है। वही गुर्जर समाज से उनकी बहुत बड़ी आस थी कि उन्होंने घोषणा की थी कि वह विधायक बनते ही सम्राट मिहिर भोज का सम्मान वापस दिलाएंगे।

आज स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए श्री भड़ाना ने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है।  जिनमें लगातार विश्लेषण हो रहा था कि जेवर विधानसभा (Jewar Assembly ) में  ‘धनपति’ अवतार सिंह भड़ाना का भारी विरोध हो रहा है। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि श्री भड़ाना का स्वास्थ्य ठीक नहीं है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कारण हुए अब चुनाव नहीं लड़ेंगे।

रालोद के सूत्रों का दावा है कि अब जेवर सीट से चन्द्रबीर भाटी एडवोकेट या कोई और गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। अवतार सिंह भड़ाना के मैदान छोड़ने के बाद अब लगने लगा है कि बीजेपी यह सीट आसानी से निकाल लेगी।

Related Articles

Back to top button