राजनीति

जीएनआईओटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में माननीय सांसद जी व श्रीचंद शर्मा ने वहां पर उपस्थित छात्रों व शिक्षक गणों से आत्मीय संवाद किया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 13.03.2024 (बुद्धवार) को माननीय डा. महेश शर्मा जी, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने आज जीएनआईओटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में माननीय सांसद जी ने वहां पर उपस्थित छात्रों व शिक्षक गणों से आत्मीय संवाद किया। माननीय सांसद जी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुषल नेतृत्च में देष के विकास में नये आयाम स्थापित हुये है। कार्यक्रम में दादरी विधायक माननीय श्री तेजपाल नागर जी एवं श्री श्रीचंद शर्मा जी, एमएलसी उपस्थित रहे।

jpg 5

कार्यक्रम के क्रम में माननीय सांसद जी ने गलगोटिया कॉलेज में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। माननीय सांसद डा.महेश शर्मा जी ने ‘‘गांव चलो अभियान’’ के तहत दादरी विधानसभा के ग्राम गढ़ी समस्तपुर, कोंडली बंगर, झटृा, गुलावली, मोहियापुर, दल्लूपुरा, याकूतपुर-1, याकूतपुर-2, दोस्तपुर मंगरौली, छपरौली बंगर, नगली वाजिदपुर, नगली साकपुर, रोहिल्लापुर, शाहपुर गोवर्धनपुर एवं गढ़ी शास्त्री का भ्रमण कर वहां के निवासियों से आत्मीय संवाद कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। ग्रामवासियों ने माननीय सांसद जी का फूल मालाओं के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर में भी चहुमुखी विकास की गंगा बही है।

FB IMG 1710337159298

माननीय सांसद जी ने कहा कि 2024 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुषल नेतृत्व में एक बार पुनः कमल खिलाने का आहवान किया। आपसभी क्षेत्रवासियों से मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन और आषीर्वाद से अभिभूत हूँ। मैं क्षेत्र का विकास करता रहा हूँ और आगे भी निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी सहभागिता निभाता रहूंगा।

FB IMG 1710337162607

‘‘गांव चलो अभियान’’ कार्यक्रम के संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि, अभिषेक शर्मा, अर्पित तिवारी, रोहित कुमार, देवा भाटी, महेष शर्मा, सतेन्द्र नागर, सुखवीर प्रधान, विकास शर्मा, इंद्रराज भाटी, योगेष चौहान, संजय, श्याम सिंह एडवोकेट, दीपक लोहिया, पवन लोहिया, ओमी पण्डित, कपिल भाटी, गोपाल शर्मा, सुषील भाटी, आनन्द वर्धन चन्देल, सेवानन्द शर्मा, नेरन्द्र भाटी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button