आम मुद्दे

सभी एकजुट होकर गीता पंडित को वोट कर भारी मतों से जिताये

दादरी,रफ्तार टुडे: – दादरी नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित के समर्थन में परशुराम धर्मशाला में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गीता पंडित को मिलजुल कर वोट करने का आह्वान किया गया एकजुट होकर गीता पंडित को भारी मतों से जिताने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर अनीता लोधी पूर्व विधायक महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम रजनी तोमर कुमुद श्रीवास्तव संगीता रावल संगीता गोयल प्रीति सिंह बॉबी देवी संगीता तिवारी सीमा गौतम अनीता शर्मा मौजूद रहे वही गीता पंडित के समर्थन में दादरी नगर में रथ यात्रा निकालकर गीता पंडित के लिए वोट मांगे गये यह यात्रा नगर पालिका से नई आबादी होते हुए रेलवे रोड होते हुए चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुआ।

जिसका प्रतिनिधित्व शिक्षक विधायक श्री चंद शर्मा विजय भाटी सतेंद्र नागर देवा भाटी धर्मेंद्र कोरी समीर भाटिया पवन नागर योगेश वर्मा वेद प्रकाश शर्मा मनोज गर्ग केशव गोयल पवन बंसल दिनेश गर्ग आदर्श गर्ग अखिल गुप्ता रामेश्वर बंसल कन्हैया गुप्ता
ने किया सभी ने लोगों से एकजुट होकर गीता पंडित को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया गीता पंडित का जगह-जगह लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमेश गुप्ता ने की

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button
04:11