राजनीति

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के सोसाइटीज एरिया में वोट मांगे

देश को आतंकवाद ,अलगाववाद से मुक्त करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370,  अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर, काशी बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, योग को आज पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस के रूप मानती है – भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा

Raftar Today

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने  गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा के सिग्मा 4, सिग्मा 3, सेक्टर 37, बीएसएफ सोसाइटी, पार्श्वनाथ पेनोरमा सोसाइटी ,जगत फ़ार्म ,डेल्टा- ३, एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसाइटी ,एसडीएस, एनआरआई, अफ़र्टेबल हाउसिंग सोसाइटी ,सीनियर सिटीजन होम, एडब्ल्यूएचओ, वृदा सिटी सेक्टर पाई आदि सेक्टर सोसाइटी में जाकर जनता से मोदी  को पुनः प्रधानमन्त्री बनाने की अपील की और अपनी जीत के लिये बड़े बुजुर्ग वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया।

1711807177082031 0

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का विश्व पटल पर सम्मान बढ़ा है। देश को आतंकवाद ,अलगाववाद से मुक्त करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370,  अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर, काशी बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, योग को आज पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस के रूप मानती है । पूरे देश में आवागमन के सड़कों का जाल ,जनता के लिये सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं से शोषित, वंचित पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकाश कार्य करने का काम मोदी, योगी  की सरकारें कर रहीं है।

FB IMG 1711821993660

उन्होंने कहा कि गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र में एक लाख करोड़ से अधिक के कार्य जिनमे ज़ेवर एयरपोर्ट 30000 हज़ार करोड़ की लाग़त से बनकर यहाँ के लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा। खुर्जा पॉवर प्लांट 12000 हज़ार करोड़ की लागत से बन रहा है, जिससे लोकसभा क्षेत्र के शहर गाँवों को 24 घंटे बिज़ली मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपने लिये ज़्यादा से ज़्यादा कमल के निशान पर मतदान करने की अपील की।

AVvXsEhI5F81WPE5NZEdcrVCrqzK5dYr4JdGRJbrMRyoaB2DnAIz5eLheu9wO5MdGVzdlrn1pGnHQnE3MJ5iqY0yct93obuILRc9UUX9mcYeFBvD4n2eXxmK5j46T1sdmxAg0xSlWAHuCjwlNEZ9EDjMUrSC6G9RkCysAxyP72yLx7WU6M SsWnF9pGuUny0QEw

इस अवसर पर मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, लोकदल जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ,अजीत दौला, सेवानन्द शर्मा, सांसद प्रतिनिधि दादरी बलराज भाटी, रवि जिन्दल, अभिषेक शर्मा, सूरजपुर मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी, कर्मवीर आर्य ,बबलू गुर्जर ,महेश शर्मा, मनोज प्रधान, इन्द्रवीर भाटी ,सतपाल नागर, समरपाल चौहान, गजेन्द्र शर्मा, अनीता गौतम, इंद्र नागर, जितेन्द्र भाटी, रजनी तोमर, ,रीना सिंह, ज्योति सिंह आदि शहरीजन साथ रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button