देशप्रदेश

The miscreants absconded after looting 18 and a half lakh rupees from the ATM booth in Chittaranjan Park | चितरंजन पार्क में एटीएम बूथ से साढ़े 18 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • The Miscreants Absconded After Looting 18 And A Half Lakh Rupees From The ATM Booth In Chittaranjan Park

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में बदमाश एटीएम बूथ की कैश ट्रे निकाल फरार हो गए। गैस कटर की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान गार्ड को चाकू और पिस्टल दिखाकर उसे काबू में कर लिया गया था। लूटी गई रकम 18 लाख 45 हजार रुपए है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार तड़के 6 बजे पीसीआर कॉल के जरिए इस वारदात की सूचना मिली थी। यह पता चलते ही चितरंजन पार्क थाना पुलिस मस्जिद मोठ स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर पहुंच गई। यहां मिले सुरक्षा गार्ड अमरजीत ने पुलिस को बताया बदमाशों की संख्या तीन चार में थी। वे पिस्टल और चाकू लिए हुए थे, जिन्होंने उसे बूथ के अंदर ही हथियार के बल बंधक बना लिया था। बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम बूथ को काटा और फिर उसमें रखी कैश ट्रे निकाल ली।

पैट्रोलिंग की पोल खुली, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर क्राइम टीम ने भी पहुंचकर जांच की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बदमाश कार से आए थे और उसी गाड़ी में बैठ फरार हो गए। पुलिस ने मामले में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस वारदात ने भी पुलिस पैट्रोलिंग की पोल खोलकर रख दी। क्योंकि वारदात के वक्त बदमाश आधे घंटे से ज्यादा समय तक वहां रुके और पुलिस को इस वारदात की भनक तक नहीं लग सकी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button